scriptCG News: रावण दहन कार्यक्रम में हादसा, राम और लक्ष्मण 35 फीट ऊपर से गिरे, मचा हड़कंप | CG News: Accident in Ravana Dahan program, Ram and | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: रावण दहन कार्यक्रम में हादसा, राम और लक्ष्मण 35 फीट ऊपर से गिरे, मचा हड़कंप

CG News: जांजगीर-चांपा के चांपा में दशहरा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राम-रावण मंचन के दौरान स्काई लिफ्ट में राम, लक्ष्मण, हनुमान जी की वेशभूषा में शामिल लोग धड़ाम से 35 फीट ऊपर से नीचे गिर गए।

जांजगीर चंपाOct 14, 2024 / 02:12 pm

Shradha Jaiswal

ramayan
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के चांपा में दशहरा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राम-रावण मंचन के दौरान स्काई लिफ्ट में राम, लक्ष्मण, हनुमान जी की वेशभूषा में शामिल लोग धड़ाम से 35 फीट ऊपर से नीचे गिर गए। इस दौरान नीचे बैठे एक दर्शक के दोनों पैर टूट गए। उसकी बेटी को भी गंभीर चोंटे आई।
CG News: राम-लक्ष्मण, हनुमान बने युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोड के कारण बड़ा हादसा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह कार्यक्रम के दौरान सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसर की उपस्थिति में इतना बड़ा हादसा हुआ और किसी को झांकने तक की फुर्सत नहीं है। इतना बड़ा हादसा अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाता है।
यह भी पढ़ें

Ramayan: सोना एक ऐसा मेटल है जो नहीं जलता, फिर सोने की लंका कैसे जली? जानें क्या आया जवाब

CG News: लापरवाही का अंजाम

ज्ञात हो कि चांपा के भालेराय मैदान 12 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान 45 फीट रावण दहन के पहले राम-रावण के बीच मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान बने युवकों को स्काई लिफ्ट में बैठा 35 फीट ऊपर ले जाया गया। जिसमें चार लोग सवार थे। ऊपर स्काई लिफ्ट द्वारा ऊपर-नीचे कर मंचन कार्यक्रम किया जा रहा था। लापरवाही के साथ स्काई लिफ्टिंग में क्षमता से अधिक लोगों सवार करने और विपरीत दिशा में ऑपरेट करने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।
यहां अप्रिय स्थिति को देखते हुए पहले से किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। इसलिए दशहरा उत्सव देखने पहुंचे ग्राम हरदी निवासी अवधेश सिंह (44) और उनकी बेटी दृष्टि सिंह (5) पर स्काई लिफ्टिंग धड़ाम से गिर गया। गनीमत यह रही कि स्काई लिफ्ट ओवरलोड होने के कारण धीरे-धीरे गिर गया। इससे अवधेश सिंह का दोनों पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उसकी बेटी दृष्टि का हाथ में चोट आई है। राम, लक्ष्मण और हनुमान बने युवक भी घायल हो गए।

दुर्घटना होने के बावजूद अफसर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे

बताया जा रहा है कि ऑपरेटर ने विपरीत दिशा में चलाने और क्षमता से अधिक चढ़ाने से सावधान किया था लेकिन उसकी बात को अनसुना करके यह कार्यक्रम किया गया। बड़ी बात यह है जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने बार-बार कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और खुद कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में इतना बड़ा हादसा हो गया।
ramayan
इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद अफसर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। घायलों का कहना है इतनी बड़ी घटना घट गई लेकिन उन्हें देखने कोई नहीं पहुंचे और हालचाल तक जानना मुनासिफ नहीं समझा गया। यह पूरा हादसा नगरपालिका व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
दशहरा उत्सव के दौरान नगर पालिका की जिस स्काई लिफ्टिंग मशीन का उपयोग किया गया, उस मशीन की फिटनेस भी नहीं होने की जानकारी सामने आई है। यह भी बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे कमजोर मशीन का उपयोग हाईटेक कार्यक्रम के लिए उपयोग करने की अनुमति किसने दी। वैसे भी खतरे से खाली नहीं था। उपयोग से पहले मशीन के फिटनेस की जांच करा लेनी चाहिए थी। 30-35 फीट ऊपर स्काई लिफ्टिंग के जरिए राम-रावण संवाद और युद्ध का प्रदर्शन कराना पड़ा महंगा

भालेराय मैदान में यह दूसरी घटना

चांपा शहर के भालेराय मैदान में बड़ी दूसरी घटना है। इसके पहले क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान गुब्बारा फट गया था, जिसमें कई लोग झुलस गए थे, वही एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस बार दशहरा महोत्सव के द्वारा जमीन से 30-35 फीट ऊपर स्काई लिफ्टिंग के जरिए राम-रावण संवाद और युद्ध का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। पहली बार ही हुए हादसे के बाद इस तरह के कार्यक्रम कराने से पहले सुरक्षा को सौ बार परखा जाना चाहिए लेकिन इसमें अनदेखी की गई।

घटना के लिए आखिर जिम्मेदार कौन?

दशहरा उत्सव हादसे में घायल हुए अवधेश सिंह अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। स्काई लिफ्टिंग मशीन नगर पालिका की थी तो वहीं चांपा दशहरा उत्सव में जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन की सहभागिता रही। इन सबमें सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं था। स्काई लिफ्टिंग के ऑपरेटर के सावधान करने के बावजूद विपरीत दिशा में लिफ्टिंग करने के कारण इनकी उपस्थिति में यह हादसा होना बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें

National Ramayan Mahotsav : सन्मुख प्रिया ने दी प्रस्तुति, जय देवा श्री गणेशा… गाने में झूमने लगे लोग

स्काई लिफ्टर की पहले जांच क्यों नहीं

बताया जा रहा है कि स्काई लिफ्ट में मंचन के दौरान राम, लक्ष्मण, हनुमान को ऊपर किया जा रहा था। मशीन की स्थिति को देखकर आसपास के लोग बोल ही रहे थे कि हादसा हो सकता है। इसके बाद अचानक स्काई लिफ्ट गिर ही गया। गनीमत यह रही बेरिकेडिंग होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर स्काई लिफ्टिंग की पहले से जांच क्यों नहीं की गई।
साथ ही जब लिफ्ट में एक साथ तीन से चार युवाओं को ऊपर ले जाना था तो पहले सुरक्षा की दृष्टि से क्षमता परीक्षण किया जाना था। लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ, उससे साफ नजर आ रहा है कि सुरक्षा की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है। इस पूरे मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता हैं। फिलहाल घटना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: रावण दहन कार्यक्रम में हादसा, राम और लक्ष्मण 35 फीट ऊपर से गिरे, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो