यह भी पढ़ें: CG News: टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत, TS सिंहदेव ने पूछा- मृत बच्चों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं? शुक्र है उक्त हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था, वर्ना युवक की जान चली जाती। इस दौरान मौके पर युवक को देखने सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम भी मौके पर उसे नीचे उतारने जद्दोजहद करती रही। इस दौरान एक बिजलीकर्मी को भी युवक को उतारने के लिए चढाया गया। इसके बाद युवक को उतारने में कामयाबी मिल सकी।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक और पामगढ़ थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे उतरने के लिए आवाज लगाई मगर वह नीचे नहीं उतरा। काफी देर बाद पावरग्रिड के कर्मचारियों की मदद ली गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पामगढ़ ले जाया गया।