जांजगीर चंपा

CG Murder News: नशे के आगोश में जेठ ने बहू की कर दी हत्या, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

CG Murder News: चांपा के बेरियाल चौक से लगे खिरसाली पारा में मंगलवार की शाम जेठ ने नशे की हालत में बहू को मौत के घाट उतार दिया।

जांजगीर चंपाDec 25, 2024 / 04:23 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के चांपा के बेरियाल चौक से लगे खिरसाली पारा में मंगलवार की शाम जेठ ने नशे की हालत में बहू को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: जेठ ने बहू की कर दी हत्या

घटना को लेकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। चांपा पुलिस के अनुसार आरोपी सूरज ठाकुर अपने छोटे भाई की पत्नी ममता उर्फ सीमा ठाकुर 23 वर्ष को लड़ाई करते हुए मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कहीं भाग निकला है। फिलहाल पुलिस मामले की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज नशा करने का आदी है। मंगलवार को भी वह नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा।
इसके बाद उसके घर में भाई-भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान बीच बचाव में आई अपनी बहू के सिर में रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने आरोपी की मां सामने आई। तभी आरोपी ने उसके सिर पर भी वार कर दिया। उसे भी गंभीर चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

यहां पर दुखद घटना यह है कि मृतका की 1 साल एवं 4 साल की दो बच्चियां है। उनके सिर से मां का साया उठ गया है। दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। चांपा टीआई डॉ. नरेश पटेल ने बताया कि हत्या किस वजह से की गई है इस बात का पता मृतका के पति से पूछताछ के दौरान स्पष्ट होगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Murder News: नशे के आगोश में जेठ ने बहू की कर दी हत्या, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.