पुलिस के अनुसार मुन्ना चौहान पिता समशेर चैहान (42) ग्राम कौनी जिला भदोही यूपी जो परिवार सहित यूपी में रहते थे। मृतक की पत्नी संतोषी चौहान अपने 3 बच्चों (Janjgir Champa CG Murder Case) के साथ पिछले तीन माह से अपने मायका परसदा में ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें
CG Crime: 4 साल तक लिव-इन में रही.. फिर आधी रात हुई ये बात, BF ने पत्थर से सिर कुलचकर GF की कर दी हत्या
CG Murder Case: 18 मई की सुबह गांव में तालाब किनारे चित अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा था। सूचना पर घर वालों ने आकर देखा तो मृतक के दाहिने कान से खून निकला था। सिर पर चोट के निशान थे। सूचना पाकर मुलमुला पुलिस ने त्वरित मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर परिस्थिती जन्य साक्ष्य के अधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का अपराध पाए जाने से थाना मुलमुला में धारा 302 का का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। पूछताछ में संदिग्ध सतीश चौहान एवं उसका भाई अमित कुमार चौहान को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उक्त कार्रवाई में (Chhattisgarh Murder Case) थाना प्रभारी मुलमुला विनोद जाटवर, सउनि केआर साहू, केके साहू प्रआर. रेमन सिंह राजपूत, बलबीर सिंह, जमुना तिवारी आर. राजेन्द्र राठौर, राजा जयप्रकाश रात्रे, जितेन्द्र कुर्रे, महेन्द्र मिरी, मनभावन पटेल, गोपेश्वर पटेल, यशवंत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।