जांजगीर चंपा

CG Fraud News: एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को झारखंड से दबोचा

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा जिले में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम साढ़ चार लाख रुपेय की ठगी की थी।

जांजगीर चंपाNov 24, 2024 / 11:40 am

Khyati Parihar

CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नकद रकम भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कन्हैया लाल साहू निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण 6 सितंबर 2023 को शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी भरत केंवट निवासी मरकड़ा थाना भुरकुंण्डा द्वारा अपना अच्छा खासा जान पहचान बताया था और प्रार्थी से एसईसीएल झारखंड में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग किया था। जिस पर प्रार्थी द्वारा आरोपी भरत केंवट के बातों में आकर अलग-अलग किस्तों में खाता एवं चेकबुक के माध्यम से कुल 4 लाख 50 हजार रुपए दिया था।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने इस तरह जाल में फंसाया, पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

प्रार्थी द्वारा नौकरी नहीं लगने से पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा आनाकानी कर रहा था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी भरत केंवट रिपोर्ट दिनांक से फरार था। जिसका शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इस दौरान आरोपी भरत केवट को झारखंड में होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, जिससे पकड़कर जांजगीर चांपा लाया गया। धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और नकदी रकम दो लाख रुपये को बरामद किए।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Fraud News: एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को झारखंड से दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.