CG Durga Utsav: बुर्ज खलीफा फेम लेजर शो आकर्षण का केन्द्र रहेगा। थाइलैंड के प्रसिद्ध भगवान अरुण देव के मन्दिर की प्रतिकृति का 160 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा भव्य प्रवेश द्वार तैयार है। माता रानी की 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर सवार 35 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है।
यह भी पढ़ें
CG News: नि:शुल्क डोंगरगढ़ दर्शन 3 अक्टूबर से, माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देता मूर्तिकार
CG Durga Utsav: नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ उमड़ती
ऐतिहासिक नैला दुर्र्गोत्सव का आयोजन अब तक रेलवे स्टेशन के सामने होता आ रहा था। इस बार स्थान परिवर्तन किया गया है। अग्रसेन भवन के सामने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। नैला दुर्गोत्सव की प्रसिद्ध बढ़ने के साथ ही यहां हर साल भीड़ भी दोगुनी से ज्यादा होती जा रही है। नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। पिछले साल यहां भीड़ संभालनी मुश्किल हो गई थी। ऐसे में इस बार समिति के द्वारा पॉर्किंग का विशेष प्लान बनाया है। रूट डायवर्सन किया जाएगा। बलौदा, सरखो से आने वाले शारदा चौक नेभनदास गली से पहुंचे। वहीं जांजगीर से आने वाले नहरिया बाबा मंदिर से पहुंचे। इसके अलावा आधा दर्जन पार्किंग स्थल बनाया गया है।