सक्ती जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (60) व उसकी पत्नी बुधवारो बाई (55) के कोई संतान नहीं थे। दोनों एक छोटा किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन-यापन करते थे। मंगलवार की रात हर रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद दोनों घर में सो रहे थे।
इसी दौरान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वारकर हत्या कर दी। साथ ही केरोसिन डालकर दोनों पति-पत्नी की शरीर को जलाने का प्रयास भी किया गया। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दंपती की लाश संदिग्ध अवस्था में देखी तो उनके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या (Double murder) के आरोपी की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
CG double murder case: बहुचर्चित चाचा-भतीजा हत्याकांड: 2 आरोपियों को आजीवन कारावास, गोली मारकर घर में गाड़ दी थी लाश जमीन विवाद में हत्या की आशंका
गांव में चर्चा का विषय है कि दोनों दंपत्ति का जमीन विवाद भी चल रहा था, शायद इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई हो। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या (CG double murder) का मामला प्रतीत होता है। शवों के सिर और गले पर कई गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें
CG Double Murder: बजरंग दल के युवा नेता और युवती की जंगल में खून से सनी मिली लाशें, 2 हत्याओं से बलरामपुर में फैली सनसनी