यह भी पढ़ें
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…
CG Crime News: धान बिक्री रकम में की धोखाधड़ी
CG Crime News: पूर्व में 124 कट्टी धान प्रार्थी से ले गया था। जिसका पूर्ण भुगतान कर दिया था। इसी विश्वास में 11 सितंबर 2024 को 500 कट्टी धान आशीष कुमार अग्रवाल को प्रार्थी ने फिर बिक्री किया था। जिसका आरोपी आशीष अग्रवाल के द्वारा अपनी पत्नी की चेक बुक में फर्जी हस्ताक्षर कर प्रार्थी को 3 लाख 55 हजार रुपए का चेक दिया था। आरोपी द्वारा कई अन्य किसानों की भी धान खरीदी कर सभी किसानों को चेक दिया था। किसानों का चेक क्लीयरेंस नहीं हुआ तो आरोपी आशीष कुमार अग्रवाल से संपर्क किए। आशीष किसानों को गोल मोल जवाब देता रहा। शनिवार को उक्त सभी किसान एकत्र होकर आशीष अग्रवाल के घर जा रहे थे। तब सब्जी मंडी नया बस स्टैंड के पास आरोपी द्वारा रकम वापस करने का अश्वासन देकर ईकरारनामा लिखवाने के लिए पुराना तहसील कार्यालय के पास गया। वह अपनी फर्जी ऋण पुस्तिका को प्रार्थी को देकर इकरारनामा टाईप कराते रहो कहकर अपनी कार को छोड़ कर भाग गया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में धारा 318-4, 338, 336-3, 4, 340-2, 316-5 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।