आज से ठीक चार महीना पहले नैला के प्रिमियम अंग्रेजी शराब दुकान में तीन कर्मचारियों को शराब में पानी मिलाने के केस में बर्खास्त किया गया था। इसके बाद भी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कुछ इसी तरह की शिकायत मिलने पर मंगलवार की रात को आबकारी अमले की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें तीन कर्मचारी शराब पीते पकड़े गए। जिसमें एक कर्मचारी शराब के नशे में चूर था। शेष दो कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। इसके चलते एक कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है।
यह भी पढ़ें
CG Murder Case: शराब पीकर क्यों आया है… छोटे भाई की बात सुन बड़ा भाई हुआ आग बबूला, टंगिया से मारकर कर दी हत्या
वहीं दो अन्य कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कारण बताओ सूचना के तहत अभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि वे दोबारा इस तरह पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। क्योंकि अब सरकार ने इन ठेकाकर्मियों का वेतन भी बढ़ा दिया है। इसके बाद भी इनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ तो सरकार कड़ा रुख अपनाएगी।शराब में मिलावट की भी शिकायत
बताया जाता है कि शराब भट्ठी के कर्मचारी शराब की बोतलों से ही शराब चुराते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से वे शराब की बातलों का ढक्कर निकाल लेते हैं और उसमें शराब निकालकर अपने पीने के लिए या फिर किसी के पास बिक्री के लिए ऐसी हरकत करते हैं। इससे ग्राहकी प्रभावित होती है। इससे विभाग की छवी भी खराब होती है। नैला के अंग्रेजी शराब दुकान में एक कर्मचारी शराब के नशे में पाया गया। इसके चलते उसे बर्खास्त किया गया है। शेष दो अन्य कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में मिले। इसके चलते उन्हें अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया है। शराब दुकान का कोई कर्मचारी दुकान में शराब के नशे में मिले तो यह गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।