पुलिस के अनुसार 13 नवंबर की सुबह थाना बम्हनीडीह व साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन क्रमांक सीजी 07- 3929 में मवेशी परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में रेड कार्रवाई कर वाहन की चेकिंग की गई। मौके पर आरोपी साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी, नफीस खान निवासी गंगरवा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) को पकड़ा।
वाहन की जांच करने पर 22 नग भैंसें बरामद हुईं। जिनमें से पांच भैंसों की वाहन में ही मृत्यु हो चुकी थी। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) एवं बीएनएस की धारा 325 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें