जांजगीर चंपा

CG Crime News: 22 मवेशियों को ट्रक से ले जा रहे थे एमपी, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 5 की मौत

Janjgir Champa News: ट्रक में मवेशियों को मध्यप्रदेश ले जा रहे दो तस्करों को बम्हनीडीह पुलिस और सायबर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांजगीर चंपाNov 14, 2024 / 01:32 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: जांजगीर जिले में भैंसों को लादकर भाग रहे दो मवेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 22 मवेशी बरामद किया गया। इनमें 5 भैंसों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार 13 नवंबर की सुबह थाना बम्हनीडीह व साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन क्रमांक सीजी 07- 3929 में मवेशी परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में रेड कार्रवाई कर वाहन की चेकिंग की गई। मौके पर आरोपी साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी, नफीस खान निवासी गंगरवा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) को पकड़ा।
वाहन की जांच करने पर 22 नग भैंसें बरामद हुईं। जिनमें से पांच भैंसों की वाहन में ही मृत्यु हो चुकी थी। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) एवं बीएनएस की धारा 325 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, झारखंड ले जा रहे 13 मवेशियों को बचाया, अब तक 43 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जब्त की गई 17 मवेशियों को ग्राम दुरपा के गौशाला में अस्थायी सुपुर्दनामा में सौंपा गया है। जब्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। प्रकरण के आरोपियों को मवेशी तस्करी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 13 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही हैं। मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आगे की विवेचना जारी है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime News: 22 मवेशियों को ट्रक से ले जा रहे थे एमपी, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 5 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.