यहां भी पढ़े: CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
Mosquito Problem: शहरवासियों को कभी नहीं मिला फायदा
बड़े शहरों की तर्ज पर नगरपालिका जांजगीर-नैला द्वारा सालों पहले फॉगिंग मशीन तो खरीद ली गई लेकिन फायदा शहरवासियों को कभी नहीं मिला। इसके दर्शन शुरुआत से ही शहरवासियों के लिए दुर्लभ ही रहे। कभी-कभार सड़क पर इसे लेकर पालिका के कर्मचारी निकलते थे तो भी वीआईपी इलाकों के तहत सिमटकर रह गए। शहर के भीतर वार्डों और मोहल्लों में कभी घुसे ही नहीं। इसके बाद कोविड का आतंक आया तो पहले लहर के दौरान इसे बाइक और वाहनों को भरकर वार्डों में जरुर दौड़ाया गया और खूब धुंआ उड़ाया गया। मगर कुछ दिनों तक ही। इसके बाद जो इसे फायर स्टेशन में रखा गया उसके बाद से आज तक बाहर नहीं निकला। फायर स्टेशन के किस कोने में इसे रखा गया है यह तो वहां के कर्मचारी भी नहीं जानते। या फिर जानने के बाद भी शायद बताना नहीं चाह रहे क्योंकि अफसरों का डर भी है।