जैजैपुर का बीईओ विजय कुमार सिदार के द्वारा उनके ब्लॉक मुख्यालय में रिटायर हुए ३ शिक्षकों के जीपीएफ राशि व अन्य देयकों के भुगतान के एवज में 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन दिनों ब्लाक मुख्यालय के स्कूलों में पदस्थ तीन शिक्षक रिटायर हुए हैं।
रिटायर्ड शिक्षक अपनी जीपीएफ राशि निकलवाने के लिए बीईओ दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। बीईओ का कहना है कि ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारियों के अलावा ट्रेजरी में भी बड़ी रकम निकालने के लिए डिमांड की जाती है। कम से कम 1 प्रतिशत राशि ऊपर भी देना पड़ता है।
फिलहाल 3 शिक्षकों द्वारा अपने परिलाभों के भुगतान के लिए बीईओ से मोबाइल पर जब बात की गई तो बीईओ ने आपा खोते हुए उनसे तकरीबन ६० हजार रुपए की डिमांड कर डाली। रिटायर शिक्षकों ने घूस मांगने का उक्त ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे बीईओ संकट में पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं।
शिक्षकों से मांगी माफी
हालांकि आडियो वायरल होने के बाद बीईओ द्वारा उक्त शिक्षकों से मांफी मांगने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न हो लेकिन मामले में पेंच फंस गया है। क्योंकि मामला बड़ा बनते जा रहा है। इससे पहले भी बीईओ के द्वारा फर्जी तौर पर स्कूली सामानों की लाखों की गड़बड़ी की गई थी। इसमें उनका नाम दागदार हुआ था।
वायरल ऑडियो गलत
जो भी आडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है वह गलत है। रिटायर शिक्षकों से केवल बिल पास करने जानकारी दी जा रही है। पैसे के लेन-देन की बात गलत है।
-विजय सिदार, बीईओ, जैजैपुर