जांजगीर चंपा

CG News: यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, तीन शराबी चालकों पर हुई कार्रवाई

CG News: जांजगीर जिले के यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने समझाइश दी जा रही है।

जांजगीर चंपाDec 22, 2024 / 03:21 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने समझाइश दी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग यातायात नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: गुजरात से पकड़ा गया दुष्कर्म का फरार आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: तीन शराबी चालकों पर हुई कार्रवाई

इसमें व्यस्क ही नहीं बल्कि नाबालिग भी पीछे हैं जो न केवल यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं बल्कि नशे में वाहन चलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे। शराबी वाहन चालकों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर को नाबालिग बालक द्वारा वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर बाइक चलाते पाए गए। जिस पर वाहनों को जप्त कर चालकों के विरूद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नशा करके दौड़ा रहे वाहन

इसके अलावा नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाने, मोटर सायकल में तीन सवारी वाहन, तेज गति से वाहन चालाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध अलग -अलग धाराओं के तहत 64 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्रवाई कर समन शुल्क लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी विवेक शुक्ला, एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाइश दी जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, तीन शराबी चालकों पर हुई कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.