यह भी पढ़ें
CG History : आदिमानव के शैलचित्र हो रहे बे-रंग, पिकनिक स्पॉट जाकर लोग मिटा रहे इतिहास
नवागढ़ पुलिस के मुताबिक जगमहंत निवासी जनक दास महंत (35) से फाइनेंस कंपनी की किस्त के बकाया वसूली के लिए ग्राहक की पिटाई करना सिवनी जांजगीर निवासी रिकवरी एजेंट एकांश सिंह राठौर व निखिल यादव को महंगा पड़ गया। (cg crime update) बता दें कि ये दोनों युवक हीरो फिनकार्प कंपनी के रिकवरी के लिए काम करते हैं और फाइनेंस कंपनी का किस्त नहीं पटने की स्थिति में ग्राहकों पर दबाव बनाते थे। यह भी पढ़ें