scriptAnchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा हत्या केस में अनसुलझे हैं कई सवाल, आख़िर उस रात उसके घर में और कौन था? | Anchor Ishika Sharma Death Case: who else was home that night | Patrika News
जांजगीर चंपा

Anchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा हत्या केस में अनसुलझे हैं कई सवाल, आख़िर उस रात उसके घर में और कौन था?

Anchor Ishika Sharma Death Case: ईशिका शर्मा (Ishika Sharma) की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिलने से पहले दिन हत्या या आत्महत्या को असमंजस की स्थिति थी।

जांजगीर चंपाFeb 15, 2023 / 12:28 pm

CG Desk

Anchor Ishika Sharma Death Case

Anchor Ishika Sharma Death Case

Anchor Ishika Sharma Death Case: दूसरे दिन तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंपा गया है। इस शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या होने की बात सामने आ गई हैं। उसके गले व चेहरे में चोट के निशान है। सोमवार रात हो जाने की वजह से पोस्टमार्ट नहीं हो सका था, शव को मर्च्युरी में रखा गया था। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया गया।

पोस्टमार्टम का बकायदा वीडियोग्राफी भी किया गया। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंपा गया। जिसमें हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि गले में चोट के ज्यादा निशान है। पुलिस का कहना है कि अभी शार्ट पीएम मिला है। इसमें हत्या का खुलासा हुआ है। पूरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को मिलेगा। जिसमें पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई है। फिलहाल पुलिस घटना के बाद फरार रोहन पांडेय की तलाश में जुटी हुई है। रोहन पांडेय पिछले दो साल से साथ में रहता था। अचानक घटना के बाद फरार क्यों हो गया।

फिलहाल रोहन पांडेय के गिरफ्तार होने के बाद भी माला का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस हत्या की जांच कर रही है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। ज्ञात हो कि शहर के वार्ड 18 निवासी गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए हुए थे। मकान में गोपाल की बेटी ईशिका शर्मा, पुत्र आर्यन व रोहन पांडेय मौजूद थे। गोपाल शर्मा द्वारा रविवार की रात 12 वीडियो कॉलिंग पर बात भी हुई है। इस दौरान तीनों एक साथ भोजन भी कर रहे थे। इसके बाद अचानक दूसरे दिन सुबह ईशिका शर्मा की हत्या हो गई। स्कूटी व तीन मोबाइल भी गायब है। साथ ही रोहन पांडेय भी गायब है। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही।

कोतवाली प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का खुलासा किया गया। गले में चोट में निशान है। इसके बाद धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / Anchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा हत्या केस में अनसुलझे हैं कई सवाल, आख़िर उस रात उसके घर में और कौन था?

ट्रेंडिंग वीडियो