पोस्टमार्टम का बकायदा वीडियोग्राफी भी किया गया। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंपा गया। जिसमें हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि गले में चोट के ज्यादा निशान है। पुलिस का कहना है कि अभी शार्ट पीएम मिला है। इसमें हत्या का खुलासा हुआ है। पूरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को मिलेगा। जिसमें पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई है। फिलहाल पुलिस घटना के बाद फरार रोहन पांडेय की तलाश में जुटी हुई है। रोहन पांडेय पिछले दो साल से साथ में रहता था। अचानक घटना के बाद फरार क्यों हो गया।
फिलहाल रोहन पांडेय के गिरफ्तार होने के बाद भी माला का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस हत्या की जांच कर रही है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। ज्ञात हो कि शहर के वार्ड 18 निवासी गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए हुए थे। मकान में गोपाल की बेटी ईशिका शर्मा, पुत्र आर्यन व रोहन पांडेय मौजूद थे। गोपाल शर्मा द्वारा रविवार की रात 12 वीडियो कॉलिंग पर बात भी हुई है। इस दौरान तीनों एक साथ भोजन भी कर रहे थे। इसके बाद अचानक दूसरे दिन सुबह ईशिका शर्मा की हत्या हो गई। स्कूटी व तीन मोबाइल भी गायब है। साथ ही रोहन पांडेय भी गायब है। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही।
कोतवाली प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का खुलासा किया गया। गले में चोट में निशान है। इसके बाद धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।