जांजगीर चंपा

Anchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Anchor Ishika Sharma Death Case: यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है।

जांजगीर चंपाFeb 15, 2023 / 04:01 pm

CG Desk

Anchor Ishika Sharma Death Case

Anchor Ishika Sharma Death Case

Anchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा (Ishika Sharma) हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। बता दें कि जांजगीर के वार्ड नंबर 18 में पत्रकार गोपाल शर्मा केमकान में उनकी बेटी इशिका शर्मा (23) का संदिग्ध अवस्था में शव 13 फरवरी को मिला था। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। दोनों युवकों के साथ घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए। हिरासत में लिए गए दो युवकों में से एक युवक रोहन पांडेय है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था। दूसरा युवक, रोहन का साथी है।

ईशिका शर्मा (Ishika Sharma) की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिलने से पहले दिन हत्या या आत्महत्या को असमंजस की स्थिति थी। दूसरे दिन तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंपा गया है। इस शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या होने की बात सामने आ गई हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमजाल में फंसा युवक, फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल… ऐसे लगाया 17 लाख का चूना

ज्ञात हो कि शहर के वार्ड 18 निवासी गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए हुए थे। मकान में गोपाल की बेटी ईशिका शर्मा, पुत्र आर्यन व रोहन पांडेय मौजूद थे। गोपाल शर्मा द्वारा रविवार की रात 12 वीडियो कॉलिंग पर बात भी हुई है। इस दौरान तीनों एक साथ भोजन भी कर रहे थे। इसके बाद अचानक दूसरे दिन सुबह ईशिका शर्मा की हत्या हो गई। स्कूटी व तीन मोबाइल भी गायब है। साथ ही रोहन पांडेय भी गायब है। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही। कोतवाली प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का खुलासा किया गया। गले में चोट में निशान है। इसके बाद धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / Anchor Ishika Sharma Death Case: एंकर इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

लेटेस्ट जांजगीर चंपा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.