जांजगीर चंपा

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दबिश, 84 पाऊच महुआ शराब जब्त, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Liquor Seized: दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर चंपाMay 19, 2020 / 05:17 pm

Vasudev Yadav

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दबिश, 84 पाऊच महुआ शराब जब्त, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. लॉकडाउन के दौरान महुआ शराब की तस्करी करते दो लोगों को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15-15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
उड़नदस्ता टीम प्रभारी पीएल नायक एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला की टीम ने सोमवार की शाम को अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम खटोला के शिव कुमार धीवर के घर छापेमारी कर 84 पाऊच महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी मात्रा 15 लीटर बताई जा रही है। इसके अलावा उसी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त किया है।
इसी तरह टीम ने दूसरी कार्रवाई रोहदा में कमलेश बाई के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिकारी ने धारा 34-2, 59 क के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को जमानत नहीं मिली और जेल दाखिल किया गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दबिश, 84 पाऊच महुआ शराब जब्त, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.