यह भी पढ़ें : घूस लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल, फोन पर की थी इतनी बड़ी रकम की डिमांड, खुलासे से मचा हड़कंप पामगढ़ पुलिस के अनुसार ढाबाडीह निवासी श्रवण कुमार कुर्रे पिता बत्तू लाल 50 अपने घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे सिर में कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर खून की छीटें पड़ी है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि आरोपी ने क्रूरता की हदें पार कर दी है। उसके चेहरे में भी बड़ी तादात में वार किया गया है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए बड़े वादे, बोले – भाजपा सरकार में आदिवासियों को मिलेगा न्याय बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार अपने परिवार के साथ बिलासपुर में रहकर काम करता है। वह हाल ही में राखी त्योहार के लिए अपने घर ढाबाडीह आया था। उसकी पत्नी अपने मायके विद्याडीह गई हुई थी। वह घर में अकेला था। वहीं उसका बेटा किसी काम से राहौद गया था और देर रात वह अपने घर लौटा और देखा कि उसके पिता की हत्या हो गई है तब वह रात तकरीबन तीन बजे घटना की सूचना पुलिस को दी। यह रात को ही गांव में आग की तरह फैल गई।सूचना पाकर पुलिस की टीम रात को उसके घर पहुंची और जांच शुरू की। शनिवार की सुबह डॉग स्क्वायड बुलाया गया। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : शराब घोटाले में 2160 करोड़ रुपए तो सिर्फ टिप है : अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, लगाए कई बड़े आरोप रात को बिजली बंद होन से बाहर सोया था श्रवण
बताया जा रहा है कि रात को गांव में बिजली बंद थी। रात को तकरीबन 1.30 बजे आसपास बिजली आई। गर्मी और उमस से बचने के लिए श्रवण ठंडी हवा के फेर में घर के बाहर सोया था। उसे क्या पता था कि यह रात कत्ल की रात होगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।