जांजगीर चंपा

ये चोरी करना पड़ गया भारी… दो युवकों की हो गई मौत, इस हालत में शव देख लोगों के उड़े होश

Crime News : नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर दो युवकों का शव मिला।

जांजगीर चंपाSep 04, 2023 / 05:12 pm

Kanakdurga jha

ये चोरी करना पड़ गया भारी… दो युवकों की हो गई मौत, इस हालत में शव देख लोगों के उड़े होश

जांजगीर-चांपा। Crime News : नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर दो युवकों का शव मिला। दोनों की करंट से मौत हो गई थी। उनके शव के आसपास लोहे के कटे हुए एंगल, सरिया व अन्य बिजली के सामान मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों मृत युवक बिजली के तार को चोरी करने के नीयत से वायर को काट रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में शराब पीने से दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत, 3 माह में 8 लोगों ने गंवाई जान

पुलिस के अनुसार घटना ग्राम पंचायत खैरताल शिवरीनारायण मार्ग स्थित कटौद गांव की कोकड़ी नाला के पास की है। ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि कटौद निवासी रवि केंवट उम्र 23 वर्ष और देवा यादव उम्र 22 वर्ष का शव कोकड़ी नाला के पास पड़ी है। दोनों मृत युवक के पास सीढ़ी, बिजली तार एवं लोहे का सरिया बरामद हुआ है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दोनों युवक सरिया चोरी करते समय बिजली करंट की चपेट में आए हैं और उनकी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : जंगल में मिली युवक की खून से सनी लाश.. बगल में था पिस्तोल, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस का कहना है कि हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं। बिना जांच के लिए चोरी का आरोप नहीं लगा सकते। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के साथ में अन्य लोग भी शामिल थे। जो घटना के पश्चात कुछ सामग्री लेकर भाग निकले। क्योंकि वायर को कटर के माध्यम से काटा गया है और कटे हुए सरिया के टुकड़े शव के पास अभी भी पड़े हुए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के उपरांत ही कुछ कहने की बात कही है। फिलहाल गांव के दो युवकों की मौत के बाद मातम का माहौल है।

Hindi News / Janjgir Champa / ये चोरी करना पड़ गया भारी… दो युवकों की हो गई मौत, इस हालत में शव देख लोगों के उड़े होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.