Coronavirus: वाघा बॉर्डर की रिट्रीट सेरेमनी पर लगी रोक, घूमने का प्लान टालना बेहतर
यूं ही बना रहेगा मौसम…
पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटों तक बिहार में बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। शुक्रवार को उत्तर बिहार के कटिहार, भागलपुर ,सीवान, छपरा समेत गया में जमकर बारिश हुई और ओले पड़े। इससे रबि और दलहन की फसलों की बड़ी क्षति हुई। मौसम का हाल ऐसा ही बना रहा तो होली में ठंढ फिर से बढ़ जाएगी। हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते बढ़ रहा तापमान नीचे चला गया है। इससे ठंढ दो दिनों में बढ़ गई है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर…
बता दें जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के साथ ही भारत के कई मौदानी राज्यों में बारिश हुई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला शुरू होने के कारण सर्दी जैसे दोबारा लौट आई है।