जम्मू

‘पाक परस्ती’ के आरोपों पर उमर आगबबूला, मांगा सबूत

अब्दुल्ला ने कहा कि या तो माधव आरोपों को लेकर सबूत दें या ऐसे बयानों के लिए माफी मांगें। इसके जवाब में माधव ने ट्वीट कर कहा कि अब्दुल्ला की देशभक्ति पर उन्हें कोई संदेह नहीं है…

जम्मूNov 22, 2018 / 07:36 pm

Prateek

umar abdullah

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव राम माधव की ओर से पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस पर लगाए पाकिस्तान परस्ती के आरोपों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ऐसे संगीन आरोपों को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने माधव को आरोप साबित करने की चुनौती दी। अब्दुल्ला ने कहा कि या तो माधव आरोपों को लेकर सबूत दें या ऐसे बयानों के लिए माफी मांगें। इसके जवाब में माधव ने ट्वीट कर कहा कि अब्दुल्ला की देशभक्ति पर उन्हें कोई संदेह नहीं है। साथ ही माधव ने अपना बयान वापस भी ले लिया लेकिन अब्दुल्ला को एक चैलेंज भी दिया कि ‘पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के बीच अगर दोस्ती है, तो मैं चाहूंगा कि आप अगली बार मिलकर चुनाव लड़ें। आपको ध्यान हो कि ये एक राजनैतिक बयान है, निजी आक्षेप नहीं।’

 

माधव का यह बयान बना विवाद का कारण

पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछले ही महीने स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया, क्योंकि उन्हें सीमापार से निर्देश मिले थे। हो सकता है कि अब उन्हें फिर से सीमापार से नए निर्देश मिले हों कि मिलकर सरकार बनाओ। उन्होंने जो भी किया उस पर राज्यपाल की नजर है।

 

उमर ने यूं दी चुनौती

राममाधव, मैं आपको चैलेंज करता हूं कि अपने आरोपों को साबित करें। रॉ, इंटेलीजेंस से लेकर सीबीआइ तक सब आपके पास हैं, इसीलिए अपनी बात को साबित करने के लिए सार्वजनिक रूप से सबूत दो। या तो इन आरोपों को साबित करो या फिर माफी मांगो। इल्जाम लगाकर भागने की राजनीति बंद करो।’

 

माधव का ट्वीट

उमर अब्दुल्ला आपकी देशभक्ति को लेकर कोई सवाल नहीं है, लेकिन जिस तरह एकदम से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच सरकार बनाने के लिए प्यार पनपा है, उससे मन में कई संदेह पैदा होते हैं। हालांकि,मंशा आपको ठेस पहुंचाने की नहीं है।

Hindi News / Jammu / ‘पाक परस्ती’ के आरोपों पर उमर आगबबूला, मांगा सबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.