जम्मू

jammu kashmir snowfall : कश्मीर में बर्फबारी का सैलानियों ने उठाया आनंद

Dec 12, 2024 / 06:17 pm

Deendayal Koli

1/5
jammu kashmir snowfall : जम्मू-कश्मीर के कई मैदानी इलाकों में इस वर्ष के मौसम का पहला हिमपात हुआ। बुधवार देर रात उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्का हिमपात (snowfall) हुआ, जिससे लंबे समय से चले आ रहे शुष्क मौसम से राहत मिली। सैलानियों ने हिमपात (snowfall) का आनंद लिया।
2/5
jammu kashmir snowfall : गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सुंदर सोनमर्ग और सुरम्य पहलगाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रात भर मध्यम हिमपात (snowfall) हुआ। यहां ताजा बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कें बंद हो गईं।
3/5
जम्मू-कश्मीर में अगले सात-10 दिन तक शीतलहर और शुष्क मौसम जारी रहने का अनुमान है। हिमपात (snowfall) होने से रात के तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह हिमांक बिंदु से नीचे रहा।
4/5
राजधानी श्रीनगर में बुधवार को तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस से घटकर शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
5/5
गुलमर्ग का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान पिछली रात शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है।

Hindi News / Photo Gallery / Jammu / jammu kashmir snowfall : कश्मीर में बर्फबारी का सैलानियों ने उठाया आनंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.