जम्मू

jammu kashmir : श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.0 डिग्री

jammu kashmir : कश्मीर घाटी में तीव्र शीतलहर के चलते डल झील की सतह पर जमी बर्फ की मोटी चादर उभर आई है और श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान -7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Dec 26, 2024 / 06:09 pm

Deendayal Koli

1/5
jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग श्रीनगर के अऩुसार, यहां पश्चिमी विक्षोभ के आने का अनुमान है, जिससे 27 दिसंबर की दोपहर से 28 दिसंबर की सुबह तक जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, चिनाब घाटी और पीर पंजाल पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।
2/5
jammu kashmir : जम्मू क्षेत्र में कठुआ, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के ऊंचे इलाकों में एक-चार इंच तक बर्फबारी होने तथा ऊंचाई वाले इलाकों में 10 इंच तक बर्फबारी होने के आसार हैं।
3/5
jammu kashmir : दक्षिण कश्मीर के कुछ स्थानों पर 25-30 प्रतिशत तक बर्फबारी के आसार हैं और सबसे अधिक बर्फबारी के आसार कुलगाम और अनंतनाग जिलों में हैं। यहां 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने और साल के अंत में कश्मीर घाटी में कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है।
4/5
jammu kashmir : श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कोई कमी नहीं आई है। वहीं बुधवार देर रात तापमान में गिरावट जारी रही।
5/5
jammu kashmir : दक्षिण कश्मीर के तीन जिले पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में गुरुवार को सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान था। यहां तापमान क्रमशः शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जिससे प्रमुख जल निकाय, नदियां, नाले और नल जम गए।

Hindi News / Photo Gallery / Jammu / jammu kashmir : श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.0 डिग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.