पुलिस अधिकारी डॉ. एजाज मलिक के अनुसार पुलवामा जिले में त्राल के हारदामीर इलाके में संदिग्ध आतंकवादी देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद सेना की 42 आरआर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला। यहां से आइईडी, हथियार, गोलाबारूद और खाद्द सामग्री बरामद हुई। बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि आतंकी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इधर कुपवाड़ा में हेंदवारा इलाके के करालगुंड में भी आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद किए गए। वहीं कुलगाम में अकहाल इलाके के देवसर गांव में स्थित ठिकाने से खाने का सामान मिला है। सुरक्षाबलों का कहना है कि रात के समय आतंकी इस ठिकाने में रहते थे।