जम्मू

Coronavirus: भारत के इन राज्यों के दर्जनों छात्र चीन में फंसे, कईं परेशानियां आ रहीं सामने, PM से वापस लाने की गुहार

Coronavirus: इन छात्रों के अलावा यहां कई काम करने वाले (Coronavirus In India) लोग भी फंसे हुए हैं, (Coronavirus Symptoms) छात्रों के लगातार छात्रावास में बंद रहने के कारण भोजन,पानी और अन्य जरूरत के सामनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है…

जम्मूJan 30, 2020 / 09:04 pm

Prateek

Coronavirus: भारत के इन राज्यों के दर्जनों छात्र चीन में फंसे, कईं परेशानियां आ रहीं सामने, PM से वापस लाने की गुहार

(जम्मू,योगेश): चीन में फैले कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज वुहान शहर में हैं। बताया जा रहा है कि इसी शहर में जम्मू-कश्मीर के भी 32 छात्र फंसे हुए हैं, जिनकी वापसी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। इन छात्रों के अलावा वहां काम करने वाले लोग भी फंसे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें

BJP ने उमर अब्दुल्ला को दिया ‘रेजर’ का उपहार, सचिन पायलट ने की ऐसी खिंचाई होना पड़ा शर्मिंदा

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री बुखारी का कहना है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में जम्मू-कश्मीर के जो लोग काम करते हैं, उनके अलावा 32 विद्यार्थी भी वहां फंसे हुए हैं। ये सभी छात्र शियान शहर में स्थित हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में पढ़ाई करते हैं। वहां के हालात बेहद खराब हैं। इसलिए इन छात्रों को एयरलिफ्ट कर वापस लाया जाना चाहिए। इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्रों के एक निकाय ने भी प्रधानमंत्री मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर से तत्काल मदद की अपील की है। एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने एक बयान में कहा, तेजी से फैल रहे वायरस से वहां फंसे छात्रों को माता-पिता चिंतित हैं।

 

यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह को लेकर PDP नेता का बड़ा बयान, मिला है पद्म भूषण सम्मान

इधर चीन के हयाकू शहर के हेनन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बिहार के आठ छात्रों समेत करीब पचास भारतीयों को कोरोना वायरस का डर सता रहा हैं। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भी दो छात्र भी चीन के शियान शहर में फंसे है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर बचाने की गुहार लगाई है। छात्रों के लगातार छात्रावास में बंद रहने के कारण भोजन,पानी और अन्य जरूरत के सामनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, चीन से फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इस वायरस से संक्रमित भारत का पहला मामला केरल से सामने आया है।

(Coronavirus Symptoms)

कारोना वायरस से सक्रमित व्यक्ति में बहुत ही साधारण से लक्षण पाए जाते है। लेकिन यह एक जानलेवा वायरस है। सामान्य बुखार की तरह लक्षण होने के कारण लोगों को पता भी नहीं चल पा रहा है कि वह इससे ग्रसित है। यह लक्षण देखे जाएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें…

:—नाक का बहना
:—खांसी
:—गले में खराश
:—बुखार
:—निमोनिया
:—फेफड़ों में सूजन
:—अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं।


ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: IIT से पास आउट है शरजील, पिता ने लड़ा था चुनाव, मां ने समर्थन में कही बड़ी बात

Hindi News / Jammu / Coronavirus: भारत के इन राज्यों के दर्जनों छात्र चीन में फंसे, कईं परेशानियां आ रहीं सामने, PM से वापस लाने की गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.