जम्मू

jammu and kasmir: मौसम बेमिसाल, फैसला बे-नजीर है…।

…तो अब फिर खूबसूरत होगा कश्मीर। 37 साल बाद फिर बेमिसाल हो गया कश्मीर …बहरहाल ये मौका खुशी का है…।

जम्मूAug 05, 2019 / 08:26 pm

satyendra porwal

jammu and kasmir:

(जम्मू) . जम्मू-कश्मीर में जैसे ही धारा 370 हटने का फैसला सामने आया। पूरे देश में हर्ष से दीवाली जैसा माहौल हो गया।
वर्ष 1982 में आई बेमिसाल फिल्म का ‘सुपरहिट गीत कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है…ये कश्मीर है….चर्चा में आ गया है। कश्मीर का नाम लेते ही धरती के इस स्वर्ग को एक बार जरूर देखने की तमन्ना हर इंसान को होती है। धरती के स्वर्ग की परिभाषा जैसा कि बेमिसाल के इस गीत में दिखाई गई थी, उसके फिर ताजा होने के दिन आ गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 होने से सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि भारत में भी कई मायनों में प्रगति कार्य में बाधा रहती थी। जब समस्याएं अपने पास होती हैं, तो विकास की गति भी धीमी हो जाती है। कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ना सिर्फ आतंकवाद का खात्मा होगा, बल्कि धारा के कारण लगे अनेक प्रतिबन्ध समाप्त होने से यहां कई बड़े व्यवसाय, उद्योग-घराने भी अर्थव्यवस्था को बढ़ाते हुए रोजगार के कई स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराएंगे। पर्यटन का तो रूप ही बिल्कुल बदला-बदला सा व नया होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश में युवाओं को और अधिक अवसर मिलेंगे। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पास होने व यहां से धारा 370 हट जाने पर पूरे राज्य में विकास के कई कार्य अंजाम पर पहुंचने की उम्मीद बंधी है।


शाह डवलपर की ओर से प्लाट!

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पूरे देश में सोशल मीडिया पर खुशी का अन्दाज कुछ लोग इस तरह भी अभिव्यक्त कर रहे हैं कि कश्मीर में शाह डवलपर की ओर से प्लाट ही प्लाट दिए जा रहे हैं और वह भी रियायती दाम पर।
ब्याज मुक्त, बुकिंग दर पर व आसान किश्त पर ऐसे प्लाट खरीद कर आप जम्मू-कश्मीर राज्य के अनन्तताग, पुलवामां व बारामूला आदि जिलों में प्लाट लेकर घर के मालिक बन सकते हैं,…बहरहाल ये मौका खुशी का है…ऐसे में धरती के स्वर्ग कश्मीर के लिए भारत देश का दस दिन बाद आने वाला 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मिला यह तोहफा ना सिर्फ कश्मीरवासियों के लिए बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए बेमिसाल है….मौसम बेमिसाल, फैसला बे-नजीर है…।

वर्ष भर बेखौफ रहेगी पर्यटकों की चहल-चहल

आजाद भारत के समय से कश्मीर की बर्फीली वादियों में फिर बहुतायत में पर्यटकों की खासी चहल-चहल वर्ष भर बेखौफ रहेगी। यहां 370 होने के दौरान आतंकवाद से कश्मीर की घाटी में पर्यटक थम से गए थे। राज्य की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी ज्यादा नहीं होती है। विषय भले ही छोटे-छोटे हो,लेकिन प्रदेश के लिए यह धीरे-धीरे बड़ी आमदनी व व्यवसाय का केन्द्र बन जाता है।

Hindi News / Jammu / jammu and kasmir: मौसम बेमिसाल, फैसला बे-नजीर है…।

लेटेस्ट जम्मू न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.