संबा के शेर बच्चा स्टेडियम में रविवार से भर्ती रैली शुरू हुई। जम्मू, सांबा और कठुआ के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए रैली आयोजित की जा रही है। 12 नवंबर 2019 तक चलने वाली इस भर्ती के लिए जम्मू क्षेत्र के 44,117 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस के लिए पंजीकरण कराया है। पहले दिन जम्मू के जिलों के 3067 से अधिक उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।
सेना की रिक्तियां 6 श्रेणियों के लिए खुली हैं। इनमें सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंस (एएमसी) / सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन शामिल है। भर्ती प्रक्रिया को कई श्रेणियों और राउंड में विभाजित किया गया है। इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा होगी।
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है और बिल्कुल पारदर्शी है। सभी संभावित उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया को समझने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि वे टालमटोल के शिकार न हों। चयनित उम्मीदवारों को सेना के विभिन्न हथियारों और सेवाओं में शामिल किया जाएगा।