जालोर

महाकुंभ जा रहे हैं तो जान लें राजस्थान से गुजरने वाली इन 10 ट्रेनों की स्थिति, क्या मिल पाएगा कन्फर्म टिकट?

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा भाव परवान पर है। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले राजस्थान से गुजरने वाली ट्रेनों की स्थिति पर एक बार नजर डाल लें।

जालोरJan 18, 2025 / 04:13 pm

Anil Prajapat

Mahakumbh 2025: जालोर। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा भाव परवान पर है। आस्था के इस महापर्व में जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक हो चुके और कुछ यातायात के साधन मुहैया नहीं होने से इंतजार में है।
महाकुंभ में शरीक होने के लिए इंतजार करने वालों की सूची लंबी है। मामले में खास बात यह है कि जोधपुर मंडल की ओर से नियमित ट्रेनों के अलावा महापर्व को लेकर कुंभ स्पेेशल रेल सेवा शुरु की जा रही है, लेकिन ये ट्रेनें बाड़मेर से रवाना होगी।
वर्तमान में परेशानी का मुख्य कारण ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट है। इस अहम धार्मिक यात्रा को करने वाले बड़ी संख्या में है, लेकिन जो वेटिंग लिस्ट है। वह यात्रा में सबसे बड़ी अड़चन है।

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से एक भी ट्रेन नहीं

224 किमी लंबे इस अहम रेल खंड में बड़ी संख्या में यात्री कुंभ की यात्रा कर रहे हैं तो बहुत बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा के इच्छुक भी है। इस रेल खंड से एक भी ट्रेन का संचालन इस रेल खंड से नहीं होने से यात्रियों को दिक्कतें ज्यादा है।
बता दें जालोर से बाड़मेर की दूरी 156 किमी तो जोधपुर की 150 किमी है। यह बड़ी अड़चन है, जिसके कारण बूढ़े बुजुर्ग इच्छाशक्ति के बावजूद श्रद्धा के पर्व में डुबकी लगाने से वंचित है। दूसरी तरफ फालना से चलने वाली तमाम ट्रेनें भी पैक है।
उत्तरप्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की बड़ी लिस्ट है। प्रयागराज, वाराणवी, अयोध्या समेत अन्य धार्मिक नगरी को जाने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है। श्रद्धा भाव रखने वाले लोगों के लिए ये हालात मायूसी भरे है।

ये स्पेशल रेल सेवा 24 से शुरु होगी

04811 बाड़मेर-बरौनी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन: बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 फरवरी और 14 फरवरी को चलेगी।

04812 बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन: बरौनी से 26 जनवरी, 9 फरवरी और 16 फरवरी को चलेगी।

सफर लंबा-वेटिंग से दिक्कत, तत्काल पर भरोसा नहीं

कुंभ यात्रा के इच्छुक लोगों से पत्रिका ने बातचीत की तो सामने आया कि लोग यात्रा करना चाहते हैं। इसमें बुजुर्गों की संख्या भी अधिक है। लेकिन सबसे अधिक परेशानी दूरी से है। ट्रेन ही सुगम सफर का पर्याय है। लेकिन वेटिंग लंबी होने से टिकट कन्फर्म होने का भरोसा नहीं है।
इसी तरह तत्काल कोटे से टिकट बन पाएगा, ऐसी संभावना भी कम है। पत्रिका ने जोधपुर मंडल और फालना से गुजर रही प्रमुख ट्रेनों की स्थिति का आंकलन किया है, जिनमें वर्तमान में वेटिंग है। ये ट्रेनें प्रयागराज, वाराणसी अयोध्या समेत आस पास के क्षेत्रों तक पहुंचती है।
Mahakumbh Special train

यात्री बोले-कनेक्टिविटी नहीं होने से दिक्कत

मुझे मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ पहुंचना है, ट्रेनों की स्थिति जांची तो सभी में वेटिंग आ रही है। अब बसों या अन्य साधनों से ही वहां तक पहुंचना संभव हो पाएगा।
-शांतिलाल सोनी, प्रयागराज यात्री
यह भी पढ़ें

महाकुंभ जाने का सपना देख रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, जयपुर से होकर चलेंगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन

मैं परिवार के साथ प्रयाग जाना चाह रहा हूं। रेल का सफर ही सबसे बेहतर और आरामदायक है। लगभग सभी ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं, दूसरे विकल्प तलाश रहा हूं।
-राजेंद्र कुमार, व्यापारी

यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग

यह भी पढ़ें

महाकुंभ जाने वालों के लिए Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी रुकेगी लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन

Hindi News / Jalore / महाकुंभ जा रहे हैं तो जान लें राजस्थान से गुजरने वाली इन 10 ट्रेनों की स्थिति, क्या मिल पाएगा कन्फर्म टिकट?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.