bell-icon-header
जालोर

जवाई बांध से खोला गया है इतना पानी कि जालोर में फिर से बंद हो सकते है कई रास्ते

बारिश की वजह से जवाई बांध से एक बार छोड़ा जा रहा है पानी, तीन गेट से करीब 8230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी जालोर में देर रात पहुंच जाएग

जालोरAug 26, 2017 / 07:28 pm

Dinesh kumar Mali

 जालोर. जवाई बांध में पानी की आवक बढऩे के बाद शनिवार शाम करीब 6.30 बजे तीन गेट 3—3 फीट खोले गए हैं। ऐसे में जवाई बांध से कुल 8 हजार 230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी जालोर में देर रात पहुंच जाएगा। ऐसे में एक बार फिर से कई रास्तों के बंद होने की सम्भावना बढ़ गई है।
देर रात जवाई नदी उफान पर बहेगी। बांध में पानी की आवक बढऩे पर जवाई बांध के गेट नं. 2,4 व 8 को 3—3 फीट खोला गया है। ऐसे में जवाई नदी में पानी की आवक बढ़ेगी। बारिश के बाद जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ते देखकर जवाईबांध के गेट को खोलने पड़े। शनिवार शाम को जिला मुख्यालय पर भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हुआ। जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को फिर से गेट नम्बर दो को छह इंच तक खोलकर 478 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। लगातार तीन दिन तक पानी की इसी मात्रा से निकासी जारी रहने के बाद 26 अगस्त को सुबह आठ बजे इस गेट को छह इंच से बढ़ाकर बारह इंच यानी एक फीट कर दिया गया। इससे 947 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जबकि शाम चार बजे तक गेट नम्बर 2, 4 व 8 को दो-दो फीट खोलकर 5583 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। जबकि बांध का गेज शाम चार बजे तक बढ़कर 60.35 फीट पहुंच गया है। वहीं बांध में करीब 6000 क्यूसेक पानी की आवक जारी थी। गौरतलब है कि जवाई बांध के 28 जुलाई को देर रात 11 गेट खोले गए थे, जिससे जालोर व आस—पास के क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए थे। ऐसे में भैंसवाडा, जालोर के निचले इलाके, उम्मेदाबाद, सायला, धनानी गांवों में पानी भर गया था। इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता से लोगों को घरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। 

Hindi News / Jalore / जवाई बांध से खोला गया है इतना पानी कि जालोर में फिर से बंद हो सकते है कई रास्ते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.