जालोर। वर्तमान में जहां कई लोग हेलिकॉप्टर व कई लग्जरी वाहनों से दुल्हन लेने के लिए बारात लेकर जाते है। वहीं जिले के बावतरा गांव से वालेरा के लिए देवासी समाज के एक परिवार की ओर से ऊंटों व ऊंटगाड़ी पर बारात गई। दुल्हा ऊंट पर सवार था, जबकि बाराती ऊंट गाड़ियों में सवार थे। मुख्य रोड से गुजर रही इस बारात को देखने के लिए कई लोगों ने वाहन रोककर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की।