घुड़दौड़ कदमताल में प्रथम अजीतसिंह पुत्र लालूसिंह देवड़ा जाखड़ी प्रथम रहे। द्वितीय मोहनलाल पुत्र रतनाराम विश्नोई मारुवाड़ा और तीसरे स्थान पर जयसिंह पुत्र रावतसिंह पालडी देवड़ा रहे। सराड़ा दौड़ में प्रथम अजीत भाई पुत्र शंकर भाई निवासी लोहारा, द्वितीय छैलपुरी पुत्र सोहनपुरी निवासी जालेरा कला, तीसरे स्थान पर मालमसिंह पुत्र भूपसिंह और देवाराम पुत्र मसराराम लुहार का घोड़ा रहा। मादरी घुड़दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रवणसिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी भीनमाल, द्वितीय नागवेंद्रसिंह राठौड़ निवासी सिणधरी पर रहे। ऊंट दौड़ में प्रथम जबराराम पुत्र भैराराराम हर्षवाड़ा, द्वितीय रमेश भाई पुत्र जोधाभाई निवासी दहीपुर का ऊंट रहा।
सांचौर. विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाना में ‘उड़ान 2022’ कार्यक्रम के दौरान विधायक मद से विद्यालय में निर्मित भवन का शिलान्यास श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि ग्राम बलाना में नलकूप के लिए 33 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी हैं। यह कार्य आगामी 5-7 दिन में शुरू हो जाएगा, उन्होंने विद्यालय में विधायक मद से एक और नए कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर पूनमचंद विश्नोई, राणाराम विश्नोई, गोमाराम देवासी, धानता उपसरपंच सुरता राम खीचड़, रतना राम, आदूराम, आसुराम, मांगीलाल, ओमप्रकाश, सदराम, लाधुराम, राजूराम, बाबुलाल, भारमल, जगमलाराम, सुजानाराम, लादूराम पूनिया, प्रधानाचार्य, पूनमचंद कुराड़ा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।