scriptरानीवाड़ा में इस आयोजन में जीत का जश्न कुछ खास, ऊंट और घोड़े बने विजेता | The celebration of victory in this event in Raniwada was special, came | Patrika News
जालोर

रानीवाड़ा में इस आयोजन में जीत का जश्न कुछ खास, ऊंट और घोड़े बने विजेता

– पशु मेले के आयोजन के तहत शनिवार को ऊंट और घुड़दौड़ देखने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण

जालोरApr 16, 2022 / 08:44 pm

Khushal Singh Bati

- पशु मेले के आयोजन के तहत शनिवार को ऊंट और घुड़दौड़ देखने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण

– पशु मेले के आयोजन के तहत शनिवार को ऊंट और घुड़दौड़ देखने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण

रानीवाड़ा. सेवाडिय़ा पशु मेले में शनिवार को मेले सा माहौल था। कारण यहां मेला महोत्सव के तहत ऊंट और घुड़दौड़ का आयोजन किया गया। शाम को इन आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। विजेता पशु पालकों को अतिथियों ने पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायणिसंह देवल, सांचौर विधायक सुखराम, जिला प्रमुख राजेश राणा, पूर्व विधायक रतन देवासी, प्रधान राघवेंद्रसिंह, सरपंच विकास सोलंकी, रघुवीरसिंह आजोदर, रिडमलसिंह डाबी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
दौड़ में ये रहा परिणाम
घुड़दौड़ कदमताल में प्रथम अजीतसिंह पुत्र लालूसिंह देवड़ा जाखड़ी प्रथम रहे। द्वितीय मोहनलाल पुत्र रतनाराम विश्नोई मारुवाड़ा और तीसरे स्थान पर जयसिंह पुत्र रावतसिंह पालडी देवड़ा रहे। सराड़ा दौड़ में प्रथम अजीत भाई पुत्र शंकर भाई निवासी लोहारा, द्वितीय छैलपुरी पुत्र सोहनपुरी निवासी जालेरा कला, तीसरे स्थान पर मालमसिंह पुत्र भूपसिंह और देवाराम पुत्र मसराराम लुहार का घोड़ा रहा। मादरी घुड़दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रवणसिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी भीनमाल, द्वितीय नागवेंद्रसिंह राठौड़ निवासी सिणधरी पर रहे। ऊंट दौड़ में प्रथम जबराराम पुत्र भैराराराम हर्षवाड़ा, द्वितीय रमेश भाई पुत्र जोधाभाई निवासी दहीपुर का ऊंट रहा।
इधर…श्रम मंत्री ने विद्यालय भवन का शिलान्यास किया
सांचौर. विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाना में ‘उड़ान 2022’ कार्यक्रम के दौरान विधायक मद से विद्यालय में निर्मित भवन का शिलान्यास श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि ग्राम बलाना में नलकूप के लिए 33 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी हैं। यह कार्य आगामी 5-7 दिन में शुरू हो जाएगा, उन्होंने विद्यालय में विधायक मद से एक और नए कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर पूनमचंद विश्नोई, राणाराम विश्नोई, गोमाराम देवासी, धानता उपसरपंच सुरता राम खीचड़, रतना राम, आदूराम, आसुराम, मांगीलाल, ओमप्रकाश, सदराम, लाधुराम, राजूराम, बाबुलाल, भारमल, जगमलाराम, सुजानाराम, लादूराम पूनिया, प्रधानाचार्य, पूनमचंद कुराड़ा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Jalore / रानीवाड़ा में इस आयोजन में जीत का जश्न कुछ खास, ऊंट और घोड़े बने विजेता

ट्रेंडिंग वीडियो