जालोर के भीनमाल में जसवंतपुरा रोड़ पर एक व्यापारी के साथ लूट का प्रयास हुआ। कृष्णा मार्केटिंग की दुकान पर दुकानदार पुखराज गहलोत हिसाब कर रहा था। उसी दौरान चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया। व्यापारी की दिलेरी और हल्ला मचाने पर लुटेरे भाग छूटे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। उधर, लूट की सूचना पाकर घटना स्थल पर अन्य व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।। गौरतलब है कि गत 30 दिसम्बर को भी इस व्यापारी के पुत्र के साथ 10 लाख रुपए की लूट हुई थी।