ज्ञापन में बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा घोषित सांचौर जिले को 28 दिसंबर को निरस्त कर दिया है। लेकिन डीग, खेरथल व सलूबर जिले जो आबादी के हिसाब से सांचौर जिले के बराबर हैं। डीग जिले की भरतपुर जिले से मात्र 35 किमी दूर खैरथल जिला अलवर जिले से मात्र 45 किमी दूर व सलूंबर जिला उदयपुर जिले से 70 किमी दूर है। जबकि सांचौर जिला जालोर जिले से 145 किमी दूर व अंतिम गांव आकोड़िया रणखार करीब 250 किमी दूर हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थान: एक साथ उठी 4 अर्थियां, नम आंखों से हुआ पति-पत्नी और दो बच्चों का अंतिम संस्कार, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्निन
पूर्व सरकार द्वारा गठित रामलुभाया कमेटी ने नवगठित जिलों में दूरी व आबादी को मानकर नये जिले गठित किए थे। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा कौनसे आधार पर जिलों को निरस्त किया गया कोई स्पष्ट नहीं है। सांचौर जिले को निरस्त करने पर लोगों में आक्रोश हैं। ऐसी स्थिति में जिला पुन: घोषित नहीं होता है तब तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, मांगीलाल सारण, केसाराम मेहरा, सुरजनराम बिश्नोई, वीरेंद्र सिंह हरियाली, रामावतार मांजू, पूनमाराम लियादरा, अमराराम माली, नरपत माली, तुलासाराम पुरोहित, बाबूलाल सुथार, बधाराम माली,पूनमाराम सिवाड़ा, गणेशाराम देवासी, मोहनलाल बांगड़वा, देवीसिंह राजपूत, भूपाराम पुरोहित, बाबूलाल भादू सहित कई जने मौजूद रहे।
Hindi News / Jalore / Rajasthan New District: जिला बहाल करने की मांग में 10वें दिन भी धरना जारी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन