पुलिस के मुताबिक भीनमाल में रानीवाड़ा रोड पर दोपहर करीब 12 बजे हादसा हुआ। कार और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि पति-पत्नी और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग सुंधा माता के दर्शन करने के बाद कार से अपने घर वापस लौट थे। लेकिन, रास्ते में ही हादसा हो गया।
हादसे में इन लोगों की गई जान
हादसे में सुमादेवी पत्नी भंवरलाल जैन, भंवरलाल पुत्र कुंदनमल जैन निवासी पोषणा और पिकअप चालक संजूखान निवासी हनुमानगढ़ की मौत हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से तीनों शवों को भीनमाल के सरकार अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पिकअप चालक की लापरवाही आई सामने
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा। इधर, हादसे के बाद भीनमाल के आलड़ी चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिकअप का संतुलन बिगड़ने के चक्कर में हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।