ब्रिज के दोनों छोर पर सीमेंटेड हिस्से पर डामरीकरण, रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ रोशनी के लिए लाइट्स की फिटिंग भी की जा चुकी है। हालांकि डिमांड नोट जारी होने के बाद भी बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि नहीं भरी गई है।
बता दें भारत सरकार की ओर से 92.40 करोड़ की लागत से इस ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई थी। जिसके बाद शुरुआती अड़चनों के बाद काम शुरु हुआ। विभिन्न स्तर पर रुकावट के बाद ओवरब्रिज के हिस्से का काम पूरा हो चुका है। हालांकि अंडरब्रिज के हिस्से का काम बकाया है, जिसे भी एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। बता दें समदड़ी भीलड़ी रेल खंड में फोरलेन का यह एक मात्र रेलवेब्रिज है।