वर्तमान में जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों के लिए ब्रॉडगेज होने के 14 साल बाद भी दिल्ली अभी काफी दूर है। ब्रॉडगेज हो जाने के बावजूद इस रूट पर न तो जयपुर न ही दिल्ली के लिए सीधी कोई ट्रेन है। इस कड़ी में बुधवार को जागनाथ में हुई बैठक में सकारात्मक पक्ष सामने आया है। ग्रेनाइट उद्यमियों ने डीआरएम से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग की तो उन्हें बताया गया कि इसके लिए डिमांड भेजी गई है और प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में प्रक्रियाधीन है। बता दें यह डिमांड करीब डेढ दशक से चली आ रही है और लगातार तीन बार सांसद रह चुके देवजी पटेल इस मांग को धरातल पर साकार नहीं कर पाए थे, जिसकी नाराजगी का सामना कई बार उन्हें करना पड़ा और इस बार तो सांसद का टिकट तक कटा।
ये पक्ष अनिवार्य
नई लंबी दूरी की ट्रेन के लिए तीन से चार पक्ष अहम होते हैं, जिन पर रेलवे प्रशासन और बोर्ड नजर रखता है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो संबंधित रेलवे ट्रेन पर रैक मेंटिनेंस और सफाई के लिए व्यवस्था या निकटतम सुविधा और संबंधित रेलवे रूट पर की जाने वाली डिमांड के लिए लोकल डिमांड और उसके अनुरूप यात्री भार लंबी दूरी की ट्रेन के संचालन के लिए जरुर देखा जाता है। चूंकि रानीवाड़ा में कोच वॉटरिंग प्लांट लग रहा है तो मरम्मत और रखरखाव की परेशानी की स्थिति भी नहीं रहेगी।दो ट्रेन सीधे विकल्प के तौर पर मौजूद
- जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन लंबे समय से इस रूट पर सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इस ट्रेन को दिल्ली तक विस्तार कर दिया जाए तो राहत मिलेगी। इसका सुझाव ग्रेनाइट उद्यमियों ने भी डीआरएम को दिया।
- सालासर एक्सप्रेस ट्रेन वापसी के बाद करीब 7 घंटे तक जोधपुर में पड़ी रहती है, इस ट्रेन को रानीवाड़ा तक विस्तार करते हुए चलाया जाए तो दिल्ली तक बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी।
- दिल्ली से जोधपुर होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र होते हुए साथ की कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए, जो प्रवासियों के लिए भी फायदेमंद हो।
ट्रेनों का इस रूट में विस्तार हो
यह रेल रूट काफी अहम है, लेकिन उसके अनुसार यात्री सुविधाएं और यात्री गाड़ियां नहीं है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर और ज्ञापन भेजकर दिल्ली और जयपुर के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को जोधपुर से होते हुए इस रेल खंड में विस्तार कर दिया जाए तो इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।- श्रीगोपाल जोशी, सदस्य वेस्टर्न राजस्थान विकास परिषद, जालोर
रेल मंत्री से मिलूंगा
जयपुर, दिल्ली और साउथ के लिए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से सीधी ट्रेन के लिए मैंने मांग रखी थी। जो भी प्रस्ताव गए हुए हैं, उनकी क्रियान्विति के लिए रेल मंत्री से मिलूंगा, प्रयास रहेगा, जल्द से जल्द मांग पर सकारात्मक पहल हो।- लुंबाराम चौधरी, सांसद
सकारात्मक रही वार्ता
ग्रेनाइट उद्यमियों से वार्ता सकारात्मक रही। दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग की गई है, हमनें जो प्रस्ताव मिले, उसके अनुरूप यहां की सकारात्मक संभावनाओं को देखते हुए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हैं। बोर्ड से अनुमति मिलने पर ट्रेनें चलाई जाएंगी।- पंकज कुमार सिंह, डीआरएम, जोधपुर
यह भी पढ़ें
Train News: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस आज से तीन दिन रद्द, पांच अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट
सकारात्मक आश्वासन मिला
जालोर में डवलपमेंट के अनेक कार्य हो रहे हैं, ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज के लिए दिल्ली से रेल सेवा की कनेक्टिविटी अनिवार्य है। हमनें मांग रखी है, डीआरएम की ओर से समारात्मक आश्वासन मिला है। ट्रेन चलाई जाती है तो जिलेवासियों और ग्रेनाइट उद्योग के लिए सुखद बात होगी।- राजू चौधरी, अध्यक्ष, ग्रेनाइट एसोसिएशन, जालोर
यह भी पढ़ें