जालोर

राजस्थान में नए जिलों पर संकट के बीच अब क्या ये ऐतिहासिक शहर बनेगा नया जिला, CM भजनलाल ने दिया बड़ा बयान

Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता जनार्दन ने जो संघर्ष किया है वो बेकार नहीं जाएगा

जालोरJul 01, 2024 / 02:55 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता पूराराम चौधरी, बागोड़ा उपखण्ड समन्वय समिति के संयोजक रमेश राजपुरोहित, सहसंयोजक पीराराम गोरसिया व वरदसिंह पांथेडी, महादेवाराम घांची, होतीराम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित कर बागोड़ा उपखण्ड क्षेत्र को सांचौर से हटाकर पुन: जालोर जिले में सम्मिलित करते हुए भीनमाल को नवीन जिला बनाने की मांग की है।

न्यायसंगत निर्णय होगाः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल की बात को गंभीरतापूर्वक सुना एवं आश्वस्त किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने आप लोगों के साथ जो अन्याय किया है। उससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने गत साल बागोड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर करीब दो माह तक धरना-प्रदर्शन भी किया था। क्षेत्र की जनता जनार्दन ने जो संघर्ष किया है वो बेकार नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जनता जनार्दन के लिए जो भी बेहतरीन हो सकता है, ऐसा न्यायसंगत निर्णय करेगी। क्षेत्र के जनता जनार्दन की आशा एवं अपेक्षाओं पर सरकार सकारात्मक एवं गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। इस मौके भाजपा नेता रमेश पुरोहित व महादेवाराम घांची व विरदसिंह पाथेड़ी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: हाइवे बनाने के नाम पर ले ली 233 पेड़ों की बलि, एनजीटी के नियम भूल, वसूली में लगी एजेंसी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / राजस्थान में नए जिलों पर संकट के बीच अब क्या ये ऐतिहासिक शहर बनेगा नया जिला, CM भजनलाल ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.