जालोर

Rajasthan New District : ‘नए जिले को हटाया तो कर लूंगा आत्मदाह’ कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की चेतावनी से मचा हड़कंप

Congress protest in Sanchore : कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि अगर किसी ने नए जिले को हटाने की कोशिश की तो आत्मदाह कर लूंगा। साथ ही उन्होंने लोगों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

जालोरJun 25, 2024 / 10:05 am

Anil Prajapat

Sanchore New District : राजस्थान के नए जिलों के रिव्यू को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से कमेटी गठित करने के बाद से सियासत गरमाई हुई है। सांसद अमराराम के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भजनलाल सरकार को खुली चेतावनी दे डाली। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अगर सांचौर जिले को हटाया तो आत्मदाह कर लूंगा। उनकी इस चेतावनी से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के रिव्यू को लेकर गठित कमेटी से सांचौर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनोंं ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार की रिव्यू को लेकर बनाई को कमेटी को अवैधानिक बताते हुए विकास के नाम पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने सांचौर को जिला यथावत रखने मांग की।

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर जिला यथावत रहेगा। अगर किसी ने सांचौर जिले को हटाने की कोशिश की तो आत्मदाह कर लूंगा। उन्होंने लोगों से हिम्मत रखने व उत्साह के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जिलों की स्थापना की गई। भाजपा उक्त जिलों के रिव्यू को लेकर कमेटी बनाकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। उन्होंने विधायक जीवाराम चौधरी पर भी जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
Congress protest in Sanchore

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

नगर परिषद के सभापति नरेश सेठ ने कहा कि सांचौर जिला बनने से लोगों को फायदा हुआ है। अमराराम माली ने कहा कि भाजपा सरकार को नए जिले के विकास को लेकर योजनाएं बनानी चाहिए। हिन्दूसिंह दूठवा ने कहा कि सांचौर जिला बनने से सबसे ज्यादा फायदा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हुआ है। रामवतार मांजू, सुरजनराम साहू, केशाराम मेहरा समेत अन्य वक्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

क्यों बढ़ रही है टेंशन?

हाल ही में भजनलाल सरकार ने राजस्थान में गठित नए जिलों की समीक्षा के लिए समिति गठित की है। उपमुख्यमंत्री सहित 5 मंत्रियों की एक कैबिनेट सब कमेटी बनाकर नए जिलों की समीक्षा रिपार्ट मांगी गई है। चर्चा यह है कि सरकार प्रदेश में कुल 50 जिलों में से 10 जिलों को कम कर सकती है। ऐसे में नए जिले के लोगों की टेंशन बढ़ गई और विरोध जता रहे हैं। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार ने पहले 19 नए जिले और फिर मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी। लेकिन, नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण सरकार ने हाल ही में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ जिलों को रद्द कर दिया था।
rajasthan district list

यह भी पढ़ें

Rajasthan New District : राजस्थान के एक और नए जिले पर मंडराया खतरा! भजनलाल सरकार की समीक्षा ने बढ़ाई टेंशन

यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवक को ओडिशा में नक्सलियों ने बनाया बंधक, परिजनों से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती

यह भी पढ़ें

जयपुर में शराब कारोबारी से 75 लाख की लूट मामले में बड़ा खुलासा, 12वीं में पढ़ने वाला बेटा ही निकला मास्टरमाइंड

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Rajasthan New District : ‘नए जिले को हटाया तो कर लूंगा आत्मदाह’ कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की चेतावनी से मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.