Rajasthan Farmers News : जालोर के सांचौर क्षेत्र में इस बार जीरे की फसल में खराबे के बावजूद अच्छी पैदावार हुई है। क्षेत्र में जीरे की अच्छी पैदावार के बावजूद गुजरात की तुलना में स्थानीय कृषि मंडी में टैक्स अधिक होने से किसान अपना जीरा गुजरात की मंडियों में बेच रहे हैं। स्थानीय मंडियों में टैक्स अधिक होने से यहां का जीरा गुजरात जाने से राजस्व आय पर पड़ रहा है। राज्य का जीरा गुजरात जाने से गुजरात की जीएसटी में बढ़ोतरी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को कई प्रकार की मंडी सुविधा दी जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में किसान गुजरात में जीरा बेचकर आ जाते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि गुजरात की तुलना में राज्य का टैक्स डेढ़ गुना ज्यादा है।
ऐसे में सांचौर के अतिरिक्त बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर के किसान भी जीरा बेचने के लिए गुजरात जाते हैं। इसका सीधा नुकसान राज्य की मंडियों को उठाना पड़ता है। सबसे ज्यादा नुकसान सीमावर्ती क्षेत्र की मंडियों पर पड़ता है। व्यापारियों ने राज्य सरकार से गुजरात के सीमावर्ती मंडियों से जीरे पर से टैक्स घटाने की मांग की है, ताकि राज्य का राजस्व गुजरात सरकार को नहीं मिले।
1100 से 1300 रुपए के बीच बीज खरीदा, किसान मायूसजीरे का भाव गिरने से किसान असमंजस में है। जीरे की बुवाई के दौरान जीरे का बीज 11 सौ रुपए से 1300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर बुवाई की थी, लेकिन अब पकने के समय जीरे का भाव गिर गया है। ऐसे में किसान मायूस नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में इस बार 35 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में जीरे की बुवाई हुई थी। हालांकि मौसम खराब होने व बारिश की वजह से 50 फीसदी से ज्यादा जीरे में खराबा हो गया था। फिर भी जीरे का अच्छा उत्पादन होने के बावजूद मंडियों में जीरे के भाव गिर गए हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
यह भी पढ़ें –
कृषक कल्याण फीस पर व्यापार संघ ने सरकार को चेताया, वापस ले नहीं तो 3 दिन ठप रहेगा मंडियों में कारोबारजीरे की पैदावार अच्छी हुई पर राज्य का जीरा जा रहा गुजरातकृषि मंडी व्यापार संघ सांचौर अध्यक्ष वीडी व्यास ने बताया कि स्थानीय कृषि मंडी में जीरे का भाव 200 से 230 के बीच चल रहे हैं। जिसकी वजह से अधिकांश किसान जीरा लेकर मंडी नहीं पहुंचे। जीरे की पैदावार अच्छी हुई है। राज्य में मंडी टैक्स गुजरात की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा है। ऐसे में सरकार को टैक्स कम करना चाहिए। राज्य का जीरा गुजरात जा रहा है, जिससे राज्य की जीएसटी पूरी गुजरात जा रही है। ऐसे में सरकार मंडी टैक्स कम करे ताकि किसानों व सरकार दोनों को फायदा मिले।
यह भी पढ़ें –
इस साल लहसुन के भावों में आएगी जबरदस्त तेजी, रेट पर व्यापारियों का अनुमान चौंकाएगा