जालोर

मानवता की मिशाल की पेश, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा

पुलिस थाना स्टाफ ने एक सफाईकर्मी के बेटी की शादी में मायरा भर कर मानवता की मिशाल पेश की। शादी में पुलिस अधिकारी व सिपाही मायरे भरने पहुंचे, तो उसके परिजनों ने गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।

जालोरFeb 12, 2023 / 04:35 pm

Kamlesh Sharma

पुलिस थाना स्टाफ ने एक सफाईकर्मी के बेटी की शादी में मायरा भर कर मानवता की मिशाल पेश की। शादी में पुलिस अधिकारी व सिपाही मायरे भरने पहुंचे, तो उसके परिजनों ने गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।

भीनमाल (जालोर)। पुलिस थाना स्टाफ ने एक सफाईकर्मी के बेटी की शादी में मायरा भर कर मानवता की मिशाल पेश की। शादी में पुलिस अधिकारी व सिपाही मायरे भरने पहुंचे, तो उसके परिजनों ने गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।

पुलिस ने 90 हजार रुपए नकद व एक हजार रुपए के कपड़े भेंट किए। दरअसल, शहर के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने हरिजन बस्ती निवासी सफाईकर्मी अशोक वाल्मिकी के पुत्री की शादी थी। उसके बेटी की शादी में डीएसपी सीमा चौपड़ा व पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह के निर्देशन में मायरा भरना तय किया। थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सामर्थ्य के अनुसार मायरे में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें

अधिकारियों से बोली मां… ‘मुआवजे की जगह मुझे मेरा बेटा लौटा दो’

पुलिस की ओर से सफाईकर्मी के बेटी की शादी में 90 हजार नकद व एक हजार रुपए के कपड़े भेंट किए। इस मौके उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी, किरण कुमार, हैड कास्टेबल कस्तुराराम चौधरी, खसाराम, भरत कुमार, प्रकाश कुमार, पारसमल मेघवाल, वागाराम, लूंगा, अनिता, अशोक कुमार, श्रवण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Hindi News / Jalore / मानवता की मिशाल की पेश, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.