जालोर

बीकानेरी भुजिया की जगह अब जोधपुरी बाजरे का भुजिया

– काजरी ने बाजरे से तैयार किया नमकीन, खाने में स्वाद के साथ है पौष्टिक
– प्रोटीन से भरपूर होने से मिलेगी ऊर्जा, छोटे बच्चे से लेकर बड़े उठा सकेंगे लुत्फ

जालोरMay 05, 2023 / 08:23 pm

Gajendrasingh Dahiya

बीकानेरी भुजिया की जगह अब जोधपुरी बाजरे का भुजिया

गजेंद्र सिंह दहिया
जोधपुर. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने बीकानेर के मोठ के भुजिया की तर्ज पर यहां बाजरे का भुजिया तैयार किया है। बाजरे के साथ थोड़ा सा मूंग मिलाकर इसे बहुत अधिक पौष्टिक बना दिया गया है। खाने में यह बीकानेरी भुजिया जैसा ही स्वादिष्ट है, जिसे छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से खा सकते हैं।काजरी की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रोजेक्ट के तहत बिट्स पिलानी के तकनीकी सहयोग से गावों में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर बाजरे के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिससे महिलाओं में एंट्रीप्रेन्योरशिप पैदा की जा सके।
एफएसएसआई से मिला सर्टिफिकेट

बाजरे का भुजिया हल्के भूरे रंग का है। बाजरे में हस्क होने से इसमें मूंग-मोठ की भुजिया की तुलना में कुरकुरापन अधिक है। ऐसे में छोटे बच्चे भी आसानी से नाश्ते में खा सकते हैं। इससे पेट में गैस व अपच की समस्या भी नहीं है। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने भी इसे बेचने के लिए सर्टिफाइड किया है। काजरी ने जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में कई महिलाओं को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया है जिससे वे स्वयं का रोजगार विकसित कर सकें। इससे बाजरे के उत्पादों को देश ही नहीं विदेश में भी नई पहचान मिलेगी।
भुजिया में पोषक तत्व

– 12 ग्राम प्रोटीन प्रत्येक सौ ग्राम में

– 60 प्रतिशत कार्बोइड्रेट

– 8 ग्राम तक वसा है मौजूद

– 250 किलोकैलोरी है प्रत्येक सौ ग्राम में
————

बाजरा ग्लूटेन फ्री होने से पूरी दुनिया में इस समय बड़े अनाज की डिमाण्ड है। इसका भुजिया बेहद स्वादिष्ट व गुणवत्तापूर्ण है। ग्रामीण महिलाएं इससे स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकती है।
डॉ प्रतिभा तिवारी, प्रधान वैज्ञानिक, काजरी जोधपुर

Hindi News / Jalore / बीकानेरी भुजिया की जगह अब जोधपुरी बाजरे का भुजिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.