जालोर

राजस्थान से चलने वाली इन 4 ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर, यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले

भावनगर-हरिद्वार ट्रेन का 10 दिन पूर्व वाया जालोर से इलेक्ट्रिक इंजन से पहली बार संचालन हुआ। जानिए इससे क्या फायदा होगा।

जालोरSep 28, 2024 / 04:07 pm

Santosh Trivedi

जालोर। भावनगर-हरिद्वार ट्रेन का 10 दिन पूर्व वाया जालोर से इलेक्ट्रिक इंजन से पहली बार संचालन हुआ। अब रेलवे ने इस रूट पर और अधिक इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू की हैं। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-भीलड़ी सेक्शन में इलेक्ट्रिक इंजन से यात्री व मालगाड़ियों का संचालन प्रारंभ होने के बाद जोधपुर से भीलड़ी के रास्ते दादर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर परंपरागत डीजल इंजन से चलने वाली भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का 17 सितंबर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूप में संचालन प्रारंभ किया गया था और अब कुछ और ट्रेनों का ट्रैक्शन परिवर्तित किया जा रहा है। जिसके तहत जोधपुर-साबरमती-सुपरफास्ट और जोधपुर-दादर वेस्टर्न एक्सप्रेस को शुक्रवार से प्रारंभ से अंतिम स्टेशनों तक इलेक्ट्रिक इंजन से रवाना किया गया है।
यह विद्युतीकरण रेलवे के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जो न केवल ट्रेनों की गति और दक्षता में सुधार करेगा बल्कि ईंधन पर निर्भरता को भी घटाएगा। इससे प्रदूषण में कमी आएगी और पर्यावरण को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों के सफर को अधिक सुगम और तेज बनाएगा, साथ ही माल ढुलाई की क्षमता में भी वृद्धि करेगा।

ट्रेनें जो चलेंगी अब इलेक्ट्रिक इंजन से

-ट्रेन 20485/20486 जोधपुर-साबरमतीजोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से (प्रस्थान) व साबरमती से 28 सितंबर से।

-ट्रेन 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक जोधपुर से (प्रस्थान) व दादर से 14 अक्टूबर से।
-ट्रेन 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक भगत की कोठी से 7 और दादर से 4 अक्टूबर से।

-ट्रेन 12489/12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक बीकानेर से 1 अक्टूबर तथा दादर से 29 सितंबर से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / राजस्थान से चलने वाली इन 4 ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर, यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.