यहां बारिश का येलो अलर्ट
वहीं जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, अलवर, दौसा, कोटा और नागौर जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं, वहीं पूर्वी राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई। जयपुर, अलवर, धौलपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, भीलवाड़ा और चूरू जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 114 एमएम, भीलवाड़ा के गणेशपुर में 90 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई।