जालोर

Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ

Laxman Murder Case: पाली रैंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है।

जालोरAug 10, 2023 / 02:04 pm

Nupur Sharma

Demo

सांचौर @ पत्रिका। Laxman Murder Case: पाली रैंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि शहर के नेशनल हाईवे पर गुजरात पुलिस के वांटेड व शराब कारोबारी हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। घटनाक्रम के खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर व पुराने विवाद को लेकर शक के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने अपने राडार पर ले रखा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता

पत्रकार वार्ता आईजी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण कानून लगाता है, जिसमें जनता का सहयोगा जरूरी होता है। वारदात करने वाले बदमाशों को कानून सजा देता है, पुलिस भी उसी तर्ज पर कार्यवाही कर रही है। सांचौर में बिना लाइसेंस के हथियारों के चलन के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पुलिस इसको लेकर सख्त है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार व काले शीशे और बिना नंबरी गाडिय़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुहासा ने वार्ता में हत्यारों के नाम का खुलासा नहीं किया, हालांकि प्रकरण का जुड़ावा पलादर टोल नाका विवाद से मानते हुए जांच को आगे बढ़ाने की बात कही।

यह भी पढ़ें

स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में लगी आग, देखते ही देखते पूरी जल गई, कई बच्चे थे सवार

उपकारागार का निरीक्षण किया
रैंज आईजी ने सांचौर आगमन पर मंगलवार देर रात्रि को उप कारागार का औचक निरीक्षण कर जेल में कैदियो के बारे में जानकारी ली। वहीं कैदियों के बर्ताव, अपराध की गंभीरता वाले बंदियों की गतिविधियों सहित कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही कारागार में मॉबाईल व प्रतिबंधित वस्तुओं के ले जाने की परिस्थति में सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।

Hindi News / Jalore / Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.