घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता
पत्रकार वार्ता आईजी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण कानून लगाता है, जिसमें जनता का सहयोगा जरूरी होता है। वारदात करने वाले बदमाशों को कानून सजा देता है, पुलिस भी उसी तर्ज पर कार्यवाही कर रही है। सांचौर में बिना लाइसेंस के हथियारों के चलन के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पुलिस इसको लेकर सख्त है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार व काले शीशे और बिना नंबरी गाडिय़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुहासा ने वार्ता में हत्यारों के नाम का खुलासा नहीं किया, हालांकि प्रकरण का जुड़ावा पलादर टोल नाका विवाद से मानते हुए जांच को आगे बढ़ाने की बात कही।
स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में लगी आग, देखते ही देखते पूरी जल गई, कई बच्चे थे सवार
उपकारागार का निरीक्षण किया
रैंज आईजी ने सांचौर आगमन पर मंगलवार देर रात्रि को उप कारागार का औचक निरीक्षण कर जेल में कैदियो के बारे में जानकारी ली। वहीं कैदियों के बर्ताव, अपराध की गंभीरता वाले बंदियों की गतिविधियों सहित कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही कारागार में मॉबाईल व प्रतिबंधित वस्तुओं के ले जाने की परिस्थति में सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।