जालोर

जानिये रानीवाड़ा के प्रसिद्ध सेवाडिय़ा पशु मेले की कैसी रही रौनक

सेवाडिय़ा पशु मेले में बुधवार को भी चहल पहल रही और पशुपालक और पशु विक्रेता मेले में पहुंचे।

जालोरApr 13, 2022 / 09:52 pm

Khushal Singh Bati

सेवाडिय़ा पशु मेले में बुधवार को भी चहल पहल रही और पशुपालक और पशु विक्रेता मेले में पहुंचे।


रानीवाड़ा. सेवाडिय़ा पशु मेले में बुधवार को भी चहल पहल रही और पशुपालक और पशु विक्रेता मेले में पहुंचे। हालांकि दो साल से कोरोना के चलते मेला का आयोजन नहीं होने के बाद इस बाद पहल होने पर पशुपालक खुश न जर आ रहे हैं। लेकिन गर्मी के चलते थोड़ी दिक्कत भी हो रही हे।
रानीवाडा प्रसिद्ध आपेश्वर महादेव पशु मेला सेवाडिय़ा में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरी मेला व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके द्वारा मेले में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा और मेला अधिकारी मांगा राम देवासी द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे मेले में सुरक्षा व्यवस्था व लोगों की गतिविधियों पर नजऱ बनाए हुए हैं। साथ ही मेले में अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है।
15 को होंगे खास आयोजन
आपेश्वर पशु मेला सेवाडिय़ा 2022 अंतर्गत पशु चयन प्रतियोगिता एवं सुन्दर पशु प्रतियोगिता एवं पशु दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 15 अपे्रल को रखा गया है। प्रधान राघवेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सुन्दर पशु प्रतियोगिता के अतिरिक्त सांड, घोड़े, घोडिय़ां एवं बसेरे एवं बसेरिया की तालदार एवं कदम ताल प्रतियोगिता का आयोजन के साथ ही नर ऊंट लादा टट सवारी एवं घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रधान देवड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे पशुओं के पशुपालकों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
सहायता केंद्र स्थापित
मेले में खास प्रबंध किए गए हैं ताकि पशुपालकों और पशुओं को परेशानी नहीं हो। मेले में साफ-सफाई, पेयजल एवं रात्रि के समय प्रकाश व्यवस्था की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही मेला कार्यालय को 24 घण्टे राउण्ड द क्लॉक चालू रखकर अधिकारी कार्मिकों को पारी वार 24 घण्टे के लिए लगाया गया है। साथ ही हेल्पलाईन के नम्बर जारी करने के साथ ही प्रमुख अधिकारी कार्मिकों के मोबाइल नम्बर मेला कार्यालय एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर चस्पा किए गए हैं।
कलक्टर रेवत में कलस्टर व सायला में उपखंड स्तरीय जन सुनवाई करेंगी
जालोर. कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में अप्रेल माह में 21 अप्रेल को रेवत में कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई एवं 29 अप्रेल को सायला में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजन किया जाएगा। कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रमानुसार अप्रेल माह में 21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे रेवत में कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई तथा 29 अप्रेल को दोपहर 12 बजे सायला में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Jalore / जानिये रानीवाड़ा के प्रसिद्ध सेवाडिय़ा पशु मेले की कैसी रही रौनक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.