जालोर

शहरवासी बोले : ये कैसा आदर्श रेलवे स्टेशन, सुविधाएं तो है ही नहीं

मंडल रेल प्रबंधक ने एक ही माह में दूसरी बार किया जालोर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जालोरDec 27, 2017 / 11:53 am

Khushal Singh Bati

Inspection of Jalore Railway Station by DRM

जालोर. जालोर स्टेशन के मंगलवार को निरीक्षण के दौरान शहरवासियों ने यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग पर डीआरएम गौतम अरोड़ा को घेरा। भाजपा के पदाधिकारियों व शहरवासियों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपे।
इस दौरान शहरवासियों ने डीआरएम से कहा कि साहब कागजों में जालोर स्टेशन आदर्शस्टेशन घोषित है, लेकिन सुविधाओं की बात करें तो एक साधारण स्टेशन जैसी पर्याप्त और जरुरी सुविधाएं भी नहीं है। इस दौरान डीआरएम ने शहरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सुधार कर यात्री सुविधा विस्तार का आश्वासन दिया। इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर मंगलवार दोपहर में विशेष टे्रन से जालोर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने जालोर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अरोड़ा ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे सीसी कार्य का अवलोकन किया। रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही टीन शेड के नीचे बरसाती पानी की निकासी को लेकर जानकारी लेते हुए नालियों की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। डीआरएम ने इस दौरान वेटिंग रूम और पीआरएस रूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
सौंपा ज्ञापन
यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग, लंबी दूरी की टे्रनों ेके फेरे बढ़ाने, अहमदाबाद तक टे्रन नियमित करने, रेलवे स्टेशन पर कोच की लोकेशन देखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग शहरवासियों ने की। इस दौरान पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, भभूतमल सोलंकी ने भी रेल सुविधाएं विस्तार की मांग को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। युवा यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हीराचंद भंडारी ने भी डीआरएम को जालोर रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
एक माह में दूसरा निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक का 38 दिन में यह दूसरा निरीक्षण है। इससे पूर्व 18 नवंबर को जोधपुर में कार्यभार संभालने के बाद डीआरएम पहली बार जालोर स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद वे दूसरी बार जालोर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिछले माह संबंधित कार्मिकों को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जो निर्देश दिए थे, उनका रिव्यू भी लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था पर फोकस किया। उन्होंने स्टाफ को सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया।
ये रखे सुझाव
– दादर-बीकानेर टे्रन को नियमित किया जाए ताकि प्रवासियों को इसका लाभ मिले।
– जालोर आदर्शस्टेशन है यहां फिलहाल छोटा टीन शेडहै, पूरे प्लेटफार्म पर शेडलगे।
– सी-48 पर लंबित आरओबी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
– जोधपुर-पालनपुर टे्रन का टाइमिंग ठीक किया जाए और 2 घंटे पूर्व इसे जोधपुर से चलाया जाए
– लंबी दूरी की टे्रनों में कोच लोकेशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं।
– प्लेटफार्म पर मात्र एक टॉयलेट है, जरुरत को देखते हुए एक और टायलेट बनाया जाए।
– साउथ इंडिया में प्रवासी अधिक है, इसलिए एक लंबी दूरी की नई ट्रेन चलाई जाए।

Hindi News / Jalore / शहरवासी बोले : ये कैसा आदर्श रेलवे स्टेशन, सुविधाएं तो है ही नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.