scriptJalore News: पुष्पवर्षा के लिए 3.21 लाख रुपए में बुक किया हेलीकॉप्टर, पूरे दिन आसमान में ही देखते रह गए | Patrika News
जालोर

Jalore News: पुष्पवर्षा के लिए 3.21 लाख रुपए में बुक किया हेलीकॉप्टर, पूरे दिन आसमान में ही देखते रह गए

प्राण प्रतिष्ठा में मन्दिर के ऊपर पुष्प वर्षा को हिन्दुस्तान हेलीकॉप्टर के एजेंट जसवंतपुरा हाल जालोर निवासी प्रभु दयाल राव पुत्र मोटाराम राव से सम्पर्क किया था। जिस पर कार्यक्रम में पुष्पवर्षा 3 लाख 21 हजार रुपए में तय हुई। लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद भी हेलीकॉप्टर नहीं आया।

जालोरMay 09, 2024 / 04:08 pm

Santosh Trivedi

Jalore News: जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलापुरा स्थित माली (सोलंकी परिवार) के क्षेमंकरी माता मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए लाभार्थी परिवार ने महोत्सव के पूर्णाहुति पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का कार्यक्रम रखा, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने से पुष्पवर्षा नहीं हो पाई।
इस स्थिति में लाभार्थी परिवार की महोत्सव में किरकिरी हुई, दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से मौजूद पुलिस प्रशासन को भी दिनभर इंतजार के बाद लौटना पड़ा। मामला फरवरी माह में कलापुरा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का है। ठगी के इस मामले में लाभार्थी परिवार आरोपी द्वारा रुपए लौटाने का इंतजार करता रहा और रुपए नहीं लौटाने पर अब 7 मई को ठगी का मामला दर्ज हुआ है।

3 लाख 21 हजार रुपए ऐंठे

कलापुरा निवासी हाल जसवंतपुरा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मोहनलाल माली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। बताया 22 फरवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा में मन्दिर के ऊपर पुष्प वर्षा को हिन्दुस्तान हेलीकॉप्टर के एजेंट जसवंतपुरा हाल जालोर निवासी प्रभु दयाल राव पुत्र मोटाराम राव से सम्पर्क किया था। जिस पर कार्यक्रम में पुष्पवर्षा 3 लाख 21 हजार रुपए में तय हुई।
जिसमें हेलीपेड निर्माण, विभागीय अनुमति लाने की समस्त जिम्मेदारी प्रभु दयाल राव की थी। जिसके बाद यह पूरी राशि प्रभु दयाल राव को दी गई। प्रभु दयाल राव ने बताया कि हेलीपेड का निर्माण करवाना होगा। इस पर 70 हजार रुपए की लागत से इसका निर्माण करवाया गया। लेकिन तय कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर नहीं आया और प्रभु दयाल ने फोन बंद कर दिया और रुपए भी नहीं लौटाए।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा नहीं करने का मामला दर्ज

प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का जिक्र किया गया। ये पत्रिकाएं पूरे समाजबंधुओं को वितरित की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार समय से पूर्व प्रभु दयाल को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन उसने फोन नहीं अटेंड किया। कई अन्य मोबाइल से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दिनभर समाजबंधु और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा और बिना पुष्पवर्षा के ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति करनी पड़ी। कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार की किरकिरी के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज डाला कि एक दो दिन में आकर बात करता हूं। कई दिन बाद भी वह न तो मिला और न ही ऐंठे हुए रुपए लौटाए।
कलापुरा स्थित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रुपए लेने के बाद भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा नहीं करने का मामला दर्ज हुआ है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

  • प्रतापसिंह भाटी, थानाधिकारी, जसवंतपुरा

Hindi News/ Jalore / Jalore News: पुष्पवर्षा के लिए 3.21 लाख रुपए में बुक किया हेलीकॉप्टर, पूरे दिन आसमान में ही देखते रह गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो