जालोर

Jalore News : बदमाशों ने वृद्ध दंपती को बनाया बंधक, सवा किलो सोना व 1.10 लाख कैश लूटा

देताकलां ग्राम पंचायत के रोहिनवाडा गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्ध दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात व 1.10 लाख रुपए नकद लूट लिए।

जालोरNov 13, 2024 / 06:24 pm

Kamlesh Sharma

सायला (जालोर)। देताकलां ग्राम पंचायत के रोहिनवाडा गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्ध दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात व 1.10 लाख रुपए नकद लूट लिए। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार देताकलां ग्राम पंचायत के रोहिनवाडा गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर बने घर में भलाराम पुत्र अमरिंगजी पुरोहित व उसकी पत्नी रहते हैं। उनके तीनों पुत्र व्यापार के लिए अन्य राज्य में रहते है। मंगलवार की देर रात दंपती सो रहे थे। इस दौरान रात करीब 3 से 4 बजे के बीच 4 बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने चाकू की नोक पर उन्हें बंधक बना लिया तथा मारपीट भी की। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। घायल वृद्ध दंपती का सायला अस्पताल पहुंचाया।
वारदात के बाद पीडि़त ने दिसावर में रह रहे अपने पुत्र को सवेरे करीब 4 बजे फोन कर घटना की जानकारी दी। पुत्र ने पुलिस को इत्तला दी, इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम भी पहुंची

वारदात की सूचना पर सायला सीआई महेन्द्रसिंह, एसआई निम्बसिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। वहीं एफएसएल टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर पैरों के निशान समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की पांच टीमें गठित

लूट की सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदाराम एवं जालोर वृत्ताधिकारी गौतम जैन भी रोहिनवाडा पहुंचे तथा वृद्ध दंपती से घटना की जानकारी ली। साथ ही लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस की पांच टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jalore / Jalore News : बदमाशों ने वृद्ध दंपती को बनाया बंधक, सवा किलो सोना व 1.10 लाख कैश लूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.