जालोर

देव स्थलोंं तथा जरुरतमंदों के लिए दानदाता ने 565 बोरी गेहूं का भरा ट्रक किया रवाना

– क्षेत्र के पादरली से दानदाता समेत ग्रामीणों की ओर से हरी झंडी दिखाकर गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक किया गया रवाना
 

जालोरJun 07, 2022 / 08:02 pm

Khushal Singh Bati

देव स्थलोंं तथा जरुरतमंदों के लिए दानदाता ने 565 बोरी गेहूं का भरा ट्रक किया रवाना

आहोर. क्षेत्र के पादरली से रामदेवरा, नागाणा में नागणेश्वरी माता मंदिर, जोधपुर में सेवा भारती संस्थान, जालोर में आदर्श विद्या मंदिर में घुमंतू बच्चों एवं आहोर में स्नेहा मानसिक विमंदित बालिका पुनर्वास केन्द्र में बालिकाओं के भोजन के लिए रामसा पीर के भक्त व दानदाता अर्जुनसिंह सिंधल की ओर से 565 बोरी गेहूं से भरा ट्रक रवाना किया गया। इस अवसर पर दानदाता सिंधल, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, गोरधनसिंह सिंधल, उप सरपंच सरदारसिंह सिंधल, भाजपा के पूर्व मण्डल मंत्री पुष्पेन्द्रपुरी गोस्वामी समेत ग्रामीणों ने गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दानदाता की ओर से 100 बोरी रामदेवरा अन्न क्षेत्र भंडार रामदेवरा, 150 बोरी हरिओम अन्न क्षेत्र भंडार रामदेवरा, 111 बोरी नागाणा में माता नागणेश्वरी मंदिर के अन्न क्षेत्र भंडार, 150 बोरी सेवा भारती संस्थान जोधपुर, 24 बोरी स्नेहा मानसिक विमंदित बालिका पुनर्वास केन्द्र आहोर एवं 30 बोरी आदर्श विद्या मंदिर जालोर में घुमंतू बच्चों के लिए भेजी गई। इस मौके पर सवाईसिंह सोलंकी, नेनाराम गर्ग, सवाईसिंह बालोत, सुरेंद्र चौधरी, जुजारसिंह, नाथूराम, दिनेशसिंह देवड़ा, जब्बरसिंह परमार, लच्छाराम मेघवाल, लक्ष्मणसिंह सोलंकी, शैतानसिंह दहिया, जीवनराम चौधरी, महिपालसिंह राठौड़, गुलाबचंद टेलर, भरतपुरी भाजपा बूथ अध्यक्ष, डूंगरदास संत बूथ अध्यक्ष, मुन्नाराम गर्ग, मोड़सिंह सिसोदिया कंवला, मांगीलाल राजपुरोहित सांकरणा, अमरसिंह मालानी सांकरणा समेत कई जने मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने दानदाता की तारीफ की
आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने 565 गेहूं की बोरियों को भेंट करने वाले दानदाता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दानदाता को हमेशा आगे आना चाहिए। दानदाता समाज के विकास के लिए आगे आए। इस दौरान दानदाता समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Jalore / देव स्थलोंं तथा जरुरतमंदों के लिए दानदाता ने 565 बोरी गेहूं का भरा ट्रक किया रवाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.