आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने 565 गेहूं की बोरियों को भेंट करने वाले दानदाता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दानदाता को हमेशा आगे आना चाहिए। दानदाता समाज के विकास के लिए आगे आए। इस दौरान दानदाता समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
– क्षेत्र के पादरली से दानदाता समेत ग्रामीणों की ओर से हरी झंडी दिखाकर गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक किया गया रवाना
जालोर•Jun 07, 2022 / 08:02 pm•
Khushal Singh Bati
देव स्थलोंं तथा जरुरतमंदों के लिए दानदाता ने 565 बोरी गेहूं का भरा ट्रक किया रवाना
Hindi News / Jalore / देव स्थलोंं तथा जरुरतमंदों के लिए दानदाता ने 565 बोरी गेहूं का भरा ट्रक किया रवाना